IPL Playoffs Race: सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर हरा दिया. अब्दुल समद ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी, लेकिन क्या इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं? क्या एडन मार्करम की टीम टॉप-4 में पहुंच सकती है? बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के 8 प्वॉइंट्स हो गए हैं. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है.


क्या एडन मार्करम की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर सकती है?


अब तक इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 मुकाबले खेल चुकी है. इन 10 मुकाबलों में एडन मार्करम की टीम को 4 जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में शिक्सत झेलनी पड़ी है. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद के 8 प्वॉइंट्स हैं. अब सनराइजर्स हैदराबाद के 4 मुकाबले बचे हैं. अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने आखिरी चारों मैच जीतने में कामयाब रहती है तो 16 प्वॉइंट्स हो जाएंगे, लेकिन क्या 16 प्वॉइंट्स के साथ एडन मार्करम की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर सकती है? बहरहाल, प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस 16 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 13 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स 11 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स 10 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है.


... तो क्या प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी सनराइजर्स हैदराबाद?


अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने आखिरी चारों मैच जीतने में कामयाब रहती है तो 16 प्वॉइंट्स हो जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद एडन मार्करम की टीम को प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. यानि, इस टीम को आखिरी चारों मैच जीतने के साथ-साथ किस्मत का भी साथ चाहिए. साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना नेट रन रेट बेहतर करना चाहगी. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद उम्मीद करेगी कि लखनऊ सुपर जाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमें कम मैच जीते.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर SRH को जीत दिलाने वाले अब्दुल समद ने बताया क्या था प्लान?


IPL 2023 Points Table: हैदराबाद की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, जानिए सभी टीमों का हाल