DC vs SRH: आईपीएल 2024 में ऐसा लगता है जैसे सनराइजर्स हैदराबाद सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने ही आई है. उनके खिलाड़ी लगातार तेज अर्धशतक और शतकीय पारियां खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एक समय पर SRH 400 रन बनाने की ओर अग्रसर थी, लेकिन एकदम से कुलदीप यादव ने हैदराबाद को ऐसा करने से रोक लिया है. बता दें कि SRH ने 5वें ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था और साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड हेड ने 6 ओवर में ही 125 रन बना डाले थे.


इस बीच कुलदीप यादव ने अपने स्पेल के दूसरे और तीसरे ओवर में कुल 3 विकेट चटकाकर मैच का रुख ही पलट कर रख दिया. कुलदीप यादव अपने पहले ओवर में 20 रन लुटा चुके थे, ऐसे में उनपर भी दबाव था. मगर वो जब पारी का 7वां ओवर फेंकने आए तब उन्होंने ओवर की दूसरी गेड पर अभिषेक शर्मा को चलता किया. अभिषेक ने 12 गेंद में 46 रन की पारी खेली और उनके आउट होने से हैदराबाद की टीम को पहला झटका लग चुका था. कुलदीप ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एडन मारक्रम को भी आउट कर दिया, जो 3 गेंद में सिर्फ 1 रन बना पाए.


एक समय पर SRH का स्कोर प्रोजेक्शन 400 रन के पार दिखा रहा था, तभी कुलदीप यादव की फिरकी ने मैच पलट दिया था. ट्रेविस हेड अब भी क्रीज़ पर डटे हुए थे, जिन्होंने इस मैच में 16 गेंद में फिफ्टी ठोक डाली थी. जब कुलदीप 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आए, तब उन्होंने ट्रेविस हेड को ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच करवा दिया. हेड ने मात्र 32 गेंद में 82 रन बनाए, जेएसके दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. बता दें कि SRH की टीम इसी सीजन में 277 रन और 287 रन का स्कोर खड़ा कर चुकी है. दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की टीम एक बार फिर रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी में थी.


यह भी पढ़ें:


DC VS SRH: ट्रेविस हेड ने दिल्ली के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, सिर्फ 16 गेंद में जड़ दिया अर्धशतक