SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए हैं. इस बीच 20 वर्षीय खिलाड़ी नितीश रेड्डी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर पंजाब के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. यानी अब पंजाब किंग्स को जीतने के लिए 183 रन बनाने होंगे. ट्रेविस हेड मैच की सबसे पहली गेंद पर आउट होने से बच गए थे, जिन्होंने 21 रन की पारी खेली. इस बार अभिषेक शर्मा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 11 गेंद में 16 रन की पारी खेली. इस पारी में विशेष रूप से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, जिन्होंने खासतौर पर सैम कर्रन और हरप्रीत ब्रार को आड़े हाथों लिया. नितीश ने 4 चौके और 5 छक्के लगाकर 37 गेंद में 64 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं अब्दुल समद ने भी 12 गेंद में 25 रन की धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.


एक तरफ 15वां ओवर डालने आए हरप्रीत ब्रार की गेंदों पर नितीश रेड्डी ने 22 रन बटोरे थे, लेकिन उसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाज पूरी तरह लय से भटके हुए नजर आए. 16 ओवर की समाप्ति पर SRH का स्कोर 146 रन था, लेकिन 17वें ओवर में अर्शदीप ने नितीश रेड्डी और अब्दुल समद को पवेलियन भेजा. वहीं अगले ही ओवर में कैगिसो रबाडा ने कप्तान पैट कमिंस को बोल्ड कर दिया, जो केवल 3 रन बना पाए. एक समय पर SRH के लिए 160 रन का स्कोर पर करना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन शहबाज़ अहमद ने 7 गेंद में 14 रन की कैमियो पारी खेलकर और आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट ने छक्का लगाकर टीम को 182 रन के स्कोर तक पहुंचाया है.


अर्शदीप सिंह ने ढाया कहर


SRH ने हालांकि बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है, लेकिन अर्शदीप सिंह की गेंद लगातार हैदराबाद के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रही थीं. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड, एडन मारक्रम, नितीश रेड्डी और अब्दुल समद का विकेट चटकाया. उनके अलावा हर्षल पटेल और सैम कर्रन ने भी 2 अहम विकेट लिए. पंजाब की ओर से कैगिसो रबाडा ने भी एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें:


RR VS GT: ऐसी हो सकती है राजस्थान और गुजरात की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन