SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और टीम ने 201 रन बना लिए हैं. SRH के लिए सबसे ज्यादा रन नितीश रेड्डी ने बनाए, जिन्होंने 42 गेंद में 76 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 8 छक्के लगाए. उनके अलावा ट्रेविस हेड ने भी अर्धशतक लगाया. हेड ने 44 गेंद में 58 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. अनमोलप्रीत सिंह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, जो 5 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. पारी के पहले 10 ओवर जहां राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी के नाम रहे, लेकिन अगले 10 ओवरों में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की. युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी में 62 रन लुटाए.


पावरप्ले ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद ने संघर्ष किया क्योंकि 6 ओवरों में टीम केवल 37 रन बना पाई और 2 अहम विकेट भी गंवा दिए थे. 10 ओवरों तक टीम केवल 75 रन बना पाई थी, जिससे ऐसा लगने लगा था जैसे टीम 150 या 160 रन के स्कोर पर ढह जाएगी. मगर इस बीच ट्रेविस हेड और नितीश रेड्डी के बीच 96 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई. इसलिए 15 ओवर तक SRH 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना चुकी थी. नितीश रेड्डी का बल्ला थमने को तैयार नहीं था और उन्होंने 30 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. हेनरिक क्लासेन और नितीश की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद ने अगले 3 ओवरों में 43 रन बटोरे, जिससे 18वें ओवर में टीम ने 174 रन बना लिए थे. आखिरी ओवरों में हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद में 42 रन की पारी खेलकर SRH का स्कोर 201 रन पर पहुंचाया.


RR के गेंदबाज बेहाल


पहले 10 ओवरों में हैदराबाद 2 विकेट के नुकसान पर केवल 75 रन बना पाई थी. मगर आखिरी 10 ओवरों में SRH के बल्लेबाजों ने 126 रन बना डाले हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट आवेश खान ने लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 39 रन देकर 2 विकेट लिए. उनके अलावा संदीप शर्मा ने भी 1 विकेट झटका. ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्रन अश्विन ने सधी हुई गेंदबाजी की, लेकिन युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवरों में 62 रन दे दिए.


यह भी पढ़ें:


IPL के बीच वेस्टइंडीज के विकेटकीपर पर लगा 5 साल का बैन, मैच फिक्सिंग समेत साबित हुए 7 बड़े आरोप