IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से की शुरुआत से ठीक पहले सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका लगा. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से से अपना नाम वापस ले लिया. सनराइजर्स हैदरबाद ने भी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट का एलान करने में देर नहीं लगाई और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को साइन कर लिया.
बेयरस्टो हालांकि इंग्लैंड के अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से से अपना नाम वापस लिया है. दिल्ली कैपिलटल्स की ओर से खेलने वाले क्रिस वोक्स और पंजाब किंग्स के साथ जुड़े रहे डेविड मलान ने भी आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से से अपना नाम वापस लिया है. भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के अगले दिन इन खिलाड़ियों ने यह फैसला लिया.
एसआरएच ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेरफेन रदरफोर्ड के टीम के साथ जुड़ने की घोषणा की. सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा, "विस्फोटक कैरेबियाई अब एक राइजर है! शेरफेन रदरफोर्ड आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए जॉनी बेयरस्टो की जगह हमारी टीम में शामिल होंगे."
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं रदरफोर्ड
शेरफेन रदरफोर्ड कैरेबियन लीग में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. रदरफोर्ड बतौर फिनिशर अपनी टीम को कई मैच जीतवाने में कामयाब रहे हैं. रदरफोर्ड ने टी20 प्रारूप में 138.26 के स्ट्राइक रेट से 1102 रन बनाए हैं. वह 2020 में आईपीएल जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. कुल मिलाकर, उन्होंने 2019 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सात मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135.18 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए हैं और एक विकेट भी लिया है.
शेरफेन रदरफोर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन डील साबित हो सकते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो कि टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सके. रदरफोर्ड सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे.