केवल 2 महीने में ही इंडियन जर्सी में नजर आएंगे उमरान मलिक! इस सीरीज में मिल सकता है मौका
भारत को आयरलैंड के दौरे पर भी जाना है. इस दौरान भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड में होगी. ऐसे में इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ़्तार से सबको दीवाना बना दिया है. वो लगातार 145KMPH से गेंदबाज़ी कर रहे हैं. इस सीजन में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 153.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. जो इस सीजन की सबसे फ़ास्ट बॉल थी. जम्मू-कश्मीर की युवा सनसनी को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है. जिसके बाद अब उनकी टीम इंडिया में एंट्री कब होगी, इस पर सवाल उठ रहे हैं. तो आइये जानते हैं कि उमरान मलिक कब टीम इंडिया में जगह बना सकते है.
भारत को आगे खेलने हैं 7 टी20
उमरान मलिक बहुत जल्द टीम इंडिया की जर्सी में दिखाए दे सकते हैं क्योंकि भारत को जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 और आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैच खेलने हैं. ऐसे में उनके डेब्यू की संभावना काफी ज्यादा है. टीम इंडिया 9 से 20 जून तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. जिसके बाद
ऐसे में इसकी संभावना है कि उमरान की 2 महीने के अंदर टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. भारत 9 से 20 जून तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगा. इसके बाद टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज के मैच 26 और 28 जून को खेले जाएंगे.
इस सीरीज में मिल सकता है मौका
भारत को आयरलैंड के दौरे पर भी जाना है. इस दौरान भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड में होगी. ऐसे में इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इस साल भारत को ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे में बोर्ड ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को अजमाना चाहता है. ऐसे में उमरान मलिक आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग