Sunrisers Hyderabad Umran Malik: हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइंट्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2022 सीजन का 40वां मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइंट्स (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हराया. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के उमरान मलिक ने 5 विकेट झटके. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 25 देकर 5 विकेट लिए. गुजरात टाइंट्स (GT) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर इस तेज गेंदबाज के शिकार बने. साथ ही यह किसी भी अनकैप्ड बॉलर का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


इस फेहरिस्त में पहला नाम अंकित राजपूत का है. अंकित राजपूत ने साल 2018 में यह कारनामा किया था. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे. वहीं, दूसरा नाम वरूण चक्रवर्ती का है. कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बॉलर वरूण चक्रवर्ती साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 20 रन देकर 5 विकेट लिए थे. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के हर्षल पटेल और पंजाब किंग्स (PBKS) के अर्शदीप सिंह यह कारनामा कर चुके हैं.















 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के हर्षल पटेल ने साल 2021 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे. वहीं, साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में (PBKS) के अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के उमरान मलिक इस फेहरिस्त में शामिल होने वाले 5वें गेंदबाज हैं.