DC Vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में आज टक्कर देखने को मिलेगी. दिल्ली कैपिटल्स के पास जहां इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ के और करीब पहुंचने का बेहतरीन मौका है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास टूर्नामेंट में बने रहने का यह आखिरी मौका है. 


दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल 8 में से 6 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ एक जीत मिली है और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स हालांकि इस मैच में किसी नए खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाएगी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्रेयश अय्यर की वापसी होना बेहद राहत की बात है और इससे टीम का मिडिल ऑर्डर बेहद मजबूत होगा.


आईपीएल 14 के पहले हाफ में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने कई मौकों पर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. टीम की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए इन्हीं दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जाएगा. नंबर तीन पर श्रेयश अय्यर का खेलना तय है. ऋषभ पंत पहले की तरह अब भी नंबर चार पर खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.


रबाडा और नॉर्खिया का खेलना तय


फिनिशर की भूमिका के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा जताएगी. हेटमायर नंबर पांच पर खेलते नज़र आएंगे. मार्कस स्टोइनिस नंबर 6 की जिम्मेदारी निभाएंगे. इसके बाद टीम के पास अक्षर पटेल और अश्विन के रूप में दो ऐसे गेंदबाज हैं जो कि जरूरत पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.


यूएई में पिछले साल रबाडा और नॉर्खिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इन दोनों का खेलना तय है. इसके अलावा अगर आवेश खान फिट होते हैं तो उन्हें भी प्लेइंग 11 में जगह मिली. आवेश की फिट नहीं होने की स्थिति में उमेश यादव खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.


Playing 11


Delhi Capitals: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयश अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान एंव विकेटकीपर), हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रबाडा, नॉर्खिया, आवेश खान/उमेश यादव.


DC Vs SRH: रिकी पोंटिंग ने Rishabh Pant को जमकर सराहा, बताया पहले के मुकाबले क्या बदला