IPL 2024: बुधवार को आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच होने वाला है. SRH और LSG फिलहाल प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं और दोनों टीमों को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत होगी. मगर मुकाबला शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. SRH vs LSG मैच हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में होना है, जहां बारिश ने दस्तक दे दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उप्पल स्टेडियम में पिच कवर्स से ढकी हुई है और भारी बारिश ने मैदान में पानी भर दिया है. हैदराबाद में मंगलवार को बारिश हुई है. वहीं बुधवार और गुरुवार को भी भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच रद्द होना तय है.


बारिश हुई तो दोनों टीमों को मिलेगा एक-एक अंक


अगर SRH vs LSG मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. ऐसे में आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की जंग अधिक रोमांचक बन जाएगी. SRH और LSG, दोनों सीजन में अभी तक 11 मैच खेल चुकी हैं और दोनों ही टीमों ने 6 जीत दर्ज की हैं. हैदराबाद और लखनऊ फिलहाल 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में क्रमशः चौथे और 5वें स्थान पर हैं. बेहतर नेट रन-रेट के कारण SRH टेबल में लखनऊ से ऊपर है. मुकाबला रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों के 13 अंक हो जाएंगे, जिसके कारण CSK 5वें नंबर पर खिसक जाएगी.


CSK की बढ़ जाएंगी मुश्किलें


आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल का रोमांच अभी और बढ़ने वाला है. यदि बुधवार को SRH और LSG का मैच रद्द होता है. वहीं उसके बाद दोनों टीम अपने बाकी बचे मैच जीत लेती हैं तो उनके 17 अंक हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल हो जाएगा. अगर हैदराबाद और लखनऊ 17 अंक बटोरने में सफल रहती हैं तो CSK को अपने बाकी तीनों मैच जीतने पड़ेंगे. एक भी मैच हारने की स्थिति में टीम टॉप-4 से बाहर हो जाएगी.


यह भी पढ़ें:


तो क्या IPL की वजह से टीम इंडिया का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूटा? डेविड वॉर्नर ने कह डाली बड़ी बात