SRH vs PBKS Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य मिला था. सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 विकेट पर 145 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की पहली जीत दर्ज की. वहीं, शिखर धवन की टीम को हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, अब हम नजर डालेंगे शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की हार के कारणों पर... 


पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 143 रन बना सकी. हालांकि, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 99 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. शिखर धवन ने 66 गेंदों पर 99 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के जड़े.


सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी


सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की नजारा पेश किया. खासकर, स्पिनर मयंक मारकंडे ने... इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इसकेो अलावा मार्को यॉन्सेन और उमरान मलिक को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद टीम को सीजन की पहली जीत मिली.


पंजाब किंग्स के गेंदबाज नहीं निकाल सके विकेट


पंजाब किंग्स की टीम महज 143 रन बना सकी. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 144 रन बनाने थे. ऐसे में पंजाब किंग्स को नियमित अंतराल पर विकेट की दरकार थी, लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाज ऐसा नहीं कर सके. हालांकि, पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने 45 रनों पर सनराइजर्स हैदराबाद के 2 खिलाड़ियों को आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडन मार्करम ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 2 विकेट पर 145 रन बनाकर सीजन की पहली जीत दर्ज की.


ये भी पढ़ें-


SRH vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराया, राहुल त्रिपाठी ने खेली मैच विनिंग पारी