Sunrisers Hyderabad In IPL 2016: सात साल पहले आज ही के दिन (29 मई) सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहली बार IPL चैंपियन बनी थी. हैदराबाद की टीम ने फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था. डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल खिताब जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. हैदराबाद अब तक ऐसा करने वाली इकलौती टीम है. 


दरअसल, हैदराबाद की टीम एलिमिनेटर मुकाबला खेलने के बाद भी खिताब जीतने में कामयाब रही थी. हैदराबाद आईपीएल इतिहास की पहली ऐसी टीम बनी थी, जिसने एलिमिनेटर मैच खेलने के बाद ट्रॉफी जीती थी. हालांकि अभी भी यह रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम पर ही दर्ज है. हैदराबाद लीग मैचों में 16 प्वाइंटस हासिल कर प्वाइंटस टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी, जिसके बाद उन्हें एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ा था.


एलिमिनेटर मुकाबले से ऐसे बढ़ा था सफर


हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना किया था, जिसमें वॉर्नर सेना ने 22 रनों से जीत दर्ज कर क्वालिफायर-2 में जगह पक्की थी. इसके बाद टीम ने क्वालिफायर-2 का मुकाबला गुजरात लायंस के खिलाफ खेला था, जिसमें हैदराबाद को 4 विकेट से जीत मिली थी और टीम ने फाइनल में जगह बना ली थी. 


फाइनल में हैदराबाद का सामना विराट कोहली की अगवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से था. फाइनल मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. 


रनों का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी थी. इस तरह से हैदराबाद ने 8 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था. आरसीबी की ओर से क्रिस गेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से 76 रनों की पारी ज़रूर खेली थी, लेकिन उनकी यह पारी आरसीबी को जीत की दहलीज़ तक नहीं पहुंचा सकी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


WTC Final 2023: कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड रवाना हुए यशस्वी जायसवाल, देखें ट्रेंट बोल्ट ने क्या किया कमेंट