गुजरात टाइटंस में जेसन रॉय की जगह ले सकते हैं ये चार टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी, मेगा ऑक्शन में रह गए थे अनसोल्ड
जेसन रॉय के IPL 2022 से नाम वापसी के बाद गुजरात टाइटंस के पास उनकी जगह अन्य किसी अनसोल्ड खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का मौका है.
इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय IPL 2022 से अपना नाम वापस ले चुके हैं. ऐसे में उनकी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के पास अनसोल्ड रहे किसी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने का मौका है. जेसन रॉय जैसे विस्फोटक बल्लेबाज की जगह भरने के लिए गुजरात की टीम किसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी को चुनना पसंद करेगी. ऐसे में IPL की इस नई फ्रेंचाइजी के पास ये 4 विकल्प होंगे...
1. आरोन फिंच: ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बल्लेबाज टी-20 स्पेशलिस्ट है लेकिन IPL मेगा ऑक्शन में इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. फिंच ने 88 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं. इनमें उन्होंने 34.43 के औसत 145.42 के दमदार स्ट्राइक रेट से 2686 रन बनाए हैं. अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के साथ खेलते हुए भी इनका रिकॉर्ड दमदार रहा है. फिंच अलग-अलग लीग के 347 टी-20 मैचों में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.
2. मार्टिन गप्टिल: न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3299 रन के साथ दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है. यही नहीं छक्के जड़ने के मामले में वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले स्थान पर हैं. ऐसे में वह जेसन रॉय का बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
3. डेविड मलान: इंग्लैंड का यह विस्फोटक बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी से हजार रन पूरे करने वाला बल्लेबाज है. यह लंबे समय तक ICC की टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर रहे थे.
4. सुरेश रैना: टीम इंडिया का यह पूर्व खिलाड़ी IPL का चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है. रैना ने 205 मुकाबलों में 5528 रन बनाए हैं. IPL में इनका स्ट्राइक रेट भी 136 का रहा है. IPL में सबसे पहले पांच हजार रन इन्होंने ही पूरे किए थे. ऐसे में यह भी गुजरात में जेसन रॉय की जगह ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें..
मिताली ने की सचिन और जावेद मियांदाद की बराबरी, छह वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं