IPL 2023: सुरेश रैना को यूं ही नहीं कहा जाता है 'मिस्टर आईपीएल', आंकड़े दे रहे हैं गवाही, देखें
Suresh Raina: चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. इस टीम की कामयाबी में सुरेश रैना का बड़ा योगदान माना जाता है. वहीं, इस शानदार प्रदर्शन के कारण रैना को मिस्टर आईपीएल कहा जाता है.
Suresh Raina In IPL: आईपीएल में सुरेश रैना का प्रदर्शन शानदार रहा है, आंकड़े इस बात के गवाही देते हैं. इस वजह से सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल नाम से जाना जाता है. आईपीएल इतिहास में सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा गुजरात लॉयंस के लिए खेला है. दरअसल, आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017 में सुरेश रैना गुजरात लॉयंस का हिस्सा थे. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे कामयाब टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. इस टीम की कामयाबी में सुरेश रैना का बड़ा योगदान माना जाता है.
यूं ही नहीं मिस्टर आईपीएल हैं सुरेश रैना...
आंकड़े बताते हैं कि सुरेश रैना ने आईपीएल इतिहास में 9 बार एक सीजन में 400 रनों से ज्यादा को स्कोर बनाया है. हालांकि, पिछले कुछ सालों से सुरेश रैना आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आईपीएल को अलविदा कह दिया है, लेकिन आंकड़े साफ बताते हैं कि सुरेश रैना को यूं ही नहीं मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है. सुरेश रैना के आईपीएल करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 205 मुकाबले खेले. उन्होंने आईपीएल के 205 मैचों में 5528 रन बनाए.
ऐसा रहा है सुरेश रैना का आईपीएल करियर
आईपीएल में सुरेश रैना ने 136.79 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. जबकि इस खिलाड़ी का एवरेज 32.52 रहा. इसके अलावा सुरेश रैना ने आईपीएल में 39 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. जबकि इस खिलाड़ी के नाम एक शतक भी दर्ज है. वहीं, आईपीएल में सुरेश रैना के चौकों और छक्कों की बात करें तो इस खिलाड़ी ने कुल 506 चौके लगाए. जबकि मिस्टर आईपीएल ने 203 छक्के लगाए. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2010 के अलावा आईपीएल 2011, आईपीएल 2018 और आईपीएल 2021 का खिताब जीता है. चेन्नई सुपर किंग्स की इस कामयाबी में सुरेश रैना का योगदान अहम रहा है.
ये भी पढ़ें-