IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार से प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है. टॉप टू में अपनी जगह पक्की कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हालांकि अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज सुरेश रैना का प्लेऑफ में खेलना तय नहीं है.
सुरेश रैना चोटिल होने की वजह से आईपीएल 14 के पिछले दो मुकाबलों से बाहर रहे हैं. सुरेश रैना की चोट कितनी गंभीर है इस पर स्थिति साफ नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुरेश रैना को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले प्लेऑफ से बाहर रहना पड़ सकता है. सीएसके के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में रैना उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर भी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है.
टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग के पास भी सुरेश रैना की चोट पर कोई अपडेट नहीं है. स्टीफन फ्लेइंग ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद सुरेश रैना की चोट के बारे में बात की. फ्लेमिंग ने कहा, ''सुरेश रैना के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. सुरेश रैना की चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में मुझे आइडिया नहीं है.''
यूएई में नहीं चला रैना का बल्ला
बता दें कि सुरेश रैना पिछले साल सीएसके की टीम का हिस्सा नहीं थे. रैना की इस साल टीम में वापसी हुई. भारत में खेले गए आईपीएल 14 के पहले हाफ में रैना अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे लेकिन यूएई पहुंचने के बाद उनका बल्ला शांत हो गया.
सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके ने रोबिन उथप्पा को पिछले दो मैचों में टीम में जगह दी है. रोबिन उथप्पा हालांकि दोनों मैचों में ही बुरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं. सीएसके हालांकि उथ्थपा को प्लेऑफ में खेलने का मौका दे सकती है.
Mumbai Indians के लिए सिरदर्द बनी राजस्थान की हार, Playoffs में पहुंचना मुमकिन नहीं