Suresh Raina On Jitesh Sharma: आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा ने खासा प्रभावित किया है. खासकर, इस बल्लेबाज ने बड़े शॉट लगाने की अपनी क्षमता से दिग्गजों का ध्यान खींचा है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने जितेश शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. सुरेश रैना ने कहा कि जितेश शर्मा जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर होगा. हालांकि, यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि जितेश शर्मा ने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल 2016 में अपना करियर शुरू किया था, लेकिन पहचान पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए मिली.


जितेश शर्मा की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं सुरेश रैना


खासकर, आईपीएल 2022 के अलावा आईपीएल 2023 में जितेश शर्मा ने अपनी अलग पहचान बनाई है. इस सीजन जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के लिए 11 मैचों में 260 रन बना चुके हैं, लेकिन इस खिलाड़ी के स्ट्राइक रेट ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. इस सीजन जितेश शर्मा ने 160.49 की एवरेज से रन बनाए हैं. सुरेश रैना ने कहा कि जितेश शर्मा मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकता है. इसके अलावा विकेटकीपिंग करने की काबिलियत अच्छी है.


'मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय चयनकर्ता जितेश शर्मा पर फिर से विचार करेंगे'


सुरेश रैना ने कहा कि जितेश शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में अपनी छाप छोड़ी है. खासकर, इस बल्लेबाज ने कई मैचों में महज कुछ ही गेंदों पर मैच का रूख बदल दिया. वह स्वाभाव से आक्रामक बल्लेबाज हैं... उन्होंने कहा कि जितेश शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है. मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय चयनकर्ता जितेश शर्मा पर फिर से विचार करेंगे. इस बल्लेबाज की हिटिंग एबैलिटी जबरदस्त है. साथ ही उन्होंने कहा कि जितेश शर्मा से आप आने वाले दिनों में और बेहतरीन बल्लेबाजी देखेंगे.


ये भी पढ़ें-


KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स में होगी भिड़ंत, मैच से पहले जानिए किसकी हो सकती है जीत


IPL 2023: RCB के खिलाड़ी मैक्सवेल बनने वाले हैं पिता, पत्नी विनी रमन ने शेयर की खुशखबरी