Suresh Raina Unsold: इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) खत्म हुए दो दिन बीत गए हैं लेकिन इस इवेंट की एक घटना पर अभी तक हल्ला मचा हुआ है. यह घटना है सुरेश रैना के नहीं बिकने की.


नीलामी में जब सुरेश रैना का नाम आया तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया. उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का थिंक टैंक भी हाथ बांधकर बैठा रहा. जब रैना को कोई खरीदार नहीं मिला तो क्रिकेट फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक इस वाकिये से हैरान थे. सोशल मीडिया पर तभी से रैना ट्रेंड करने लगे थे. यह सिलसिला अभी तक जारी है. रैना के फैंस अभी तक CSK पर आग बबूला हो रहे हैं.


वैसे सुरेश रैना के साथ कई और भी दिग्गज थे, जिन्हें IPL ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला. लेकिन पिछले चार दिनों से सबसे ज्यादा चर्चा सिर्फ रैना की हो रही है. आखिर ऐसा क्यों है? यहां समझिये...


1. सुरेश रैना IPL में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने 2019 IPL में ही यह आंकड़ा छू लिया था.
2. सुरेश रैना के IPL में कुल 5528 रन हैं. वह इस लीग में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 
3. रैना का IPL में स्ट्राइक रेट 136.73 का रहा है, जो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चार खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है.
4. सुरेश रैना ने IPL के 205 मुकाबले खेले हैं. वह सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. 
5. रैना से IPL के शुरुआती 7 सीजन में लगातार हर बार 400 से ज्यादा रन बनाए.
6. सुरेश रैना एक विस्फोटक बल्लेबाज के साथ-साथ फूर्तिले फिल्डर भी रहे हैं. इस खिलाड़ी के हाथ से कैच ड्रॉप होते शायद ही किसी ने देखा हो. यही कारण रहा कि वह IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं. इनके नाम 109 कैच दर्ज हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं, जिनके नाम 96 कैच दर्ज हैं.
7. चेन्नई सुपर किंग्स अगर 4 बार IPL ट्रॉफी जीती है तो इसमें रैना की खास भूमिका रही है. इस खिलाड़ी ने चेन्नई के लिए 4678 रन बनाए हैं. अब तक CSK की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना ही हैं.
8. सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. इन्होंने चेन्नई के लिए 33 फिफ्टी जड़ी हैं. ओवरऑल रैना के नाम 39 अर्धशतक हैं.
9. रैना ने चेन्नई के लिए कुल 180 छक्के जड़े हैं. वह CSK के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं. ओवरऑल रैना के नाम 203 छक्के हैं.
10. सुरेश रैना ने जरुरत के वक्त पर एक गेंदबाज की भूमिका भी निभाई है. उनके नाम IPL में 25 विकेट दर्ज हैं. IPL में उन्होंने महज 7.39 की इकनॉमी रेट से रन दिए हैं.


यह भी पढ़ें..


IND vs WI T20 Series: टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स में किया जमकर अभ्यास, हवाई शॉट खेलते दिखे हिटमैन


Watch: IPL ऑक्शन में पूरी हुई Tilak Varma के दोस्तों की ख्वाहिश, उठाओ-उठाओ कह रहे थे, मुंबई ने उठा लिया