CSK vs MI: धोनी की मैच विजेता पारी के कायल हुए पूर्व खिलाड़ी, वसीम जाफर ने मीम शेयर किया तो सहवाग और वॉन ने कही यह बात
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच विजेता पारी के बाद सोशल मीडिया पर धोनी छाए हुए हैं. पूर्व खिलाड़ियों द्वारा धोनी की खूब सराहना की जा रही है.
IPL में गुरुवार रात को खेले गए मुकाबले की पूरी महफिल एमएस धोनी लूट ले गए. मैच की आखिरी चार गेंदों में 16 रन जड़कर चेन्नई को मैच जीताने वाले धोनी अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. क्रिकेट प्रेमी तो उनका नाम जप ही रहे हैं, साथ ही पूर्व क्रिकेटरों की अच्छी खासी संख्या धोनी की सराहना में लगी हुई है. इसमें देश-विदेश के कई खिलाड़ी शामिल हैं. सहवाग से लेकर माइकल वॉन तक धोनी की इस मैच विजेता पारी के कायल हो गए हैं.
जब चेन्नई को आखिरी 4 गेंद पर 16 रन की दरकार थी तो धोनी ने चौके-छक्के की झड़ी लगाकर अपनी टीम को यह मैच जीताया था. उन्होंने मुंबई के जबड़े से जीत छीनकर चेन्नई की झोली में डाल दी थी. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने चेन्नई की इस जीत का क्रेडिट धोनी को देते हुए एक शानदार मीम शेयर किया है.
This is how Dhoni helped CSK win tonight 😄 #MIvCSK #IPL2022 pic.twitter.com/K0dZfUKG8s
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 21, 2022
MS Dhoni … Om Finishaya Namaha .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 21, 2022
What a win. Romba Nalla #MIvsCSK
The most awaited match of the tournament #CSKvMI. A much needed innings by our very own @msdhoni bhai at the end, always a delight to watch! Congratulations to the whole #CSK team on another massive win 💛 #yellove pic.twitter.com/2H0GTZh3xX
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 21, 2022
धोनी ने इस मैच में 13 गेंद पर 28 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का जड़ा. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने धोनी को आखिरी ओवर का सबसे महान हिटर बल्लेबाज का तमगा दिया है.
The GREATEST last over Hitter of all Time … #MSDhoni #Fact #IPL2022
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 21, 2022
Turning the clock back to good old times #Dhoni 👏
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 21, 2022
Dhoni finish nahi, finisher hai.. finisher hai.. finisher hai.. not out again.. picture abhi bahut bahut bahut baaki hai. @msdhoni
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 21, 2022
इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे. 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को एक वक्त जीत के लिए 24 गेंद पर 48 रन की दरकार थी और उसके 6 विकेट गिर चुके थे. यहां से धोनी और प्रिटोरियस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई.
The Ultimate Finisher. MSD. #IPL2022
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 21, 2022
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 21, 2022
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा है कि क्या हम धोनी से प्रार्थना कर सकते हैं कि वह संन्यास से वापसी कर टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लें.
Can we request @msdhoni to come out from retirement for T20 World Cup! #Dhoni #Mahi #MIvsCSK
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 21, 2022
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: दमदार टीम के बावजूद क्यों अच्छा खेल नहीं दिखा पा रही पंजाब, कहां हो रही है गलती?