RCB vs MI, Records: सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2024 में अपना दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 19 गेंदों में 273.68 के स्ट्राइक रेट से 52 रनों की पारी खेल कई रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया. सीज़न के अपने पहले मुकाबले में सूर्या भाऊ डक पर ही आउट हो गए थे. लेकिन, दूसरे मैच में उन्होंने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि विरोधी आरसीबी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. सूर्या के अलावा ईशान किशन भी जमकर बरसे. 


सूर्या की पारी और मुंबई की जीत से टूटे और बने रिकॉर्ड 


सूर्या ने 17 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था. यह मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ अर्धशतक था. 


मुंबई ने आईपीएल इतिहास में 190 या उससे ज़्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी बार सबसे ज़्यादा गेंदें छोड़ने का रिकॉर्ड कायम किया. टीम ने 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 गेंदें छोड़ी थीं, जो टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा है. वहीं बेंगलुरु के खिलाफ मैच में मुंबई ने 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 गेंदों छोड़ दीं. 


पिछले सीज़न भी मुंबई ने आरसीबी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. 2023 में खेले गए आईपीएल में वानखेड़े के ही मैदान पर खेलते हुए मुंबई ने बेंगलुरु के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 गेंदें छोड़ दी थीं. 


वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ लगातार छठा मैच हारी बेंगलुरु 


बता दें कि यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में लगातार छठी हार थी. बेंगलुरु ने मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में आखिरी जीत 2015 में दर्ज की थी. 


इस तरह जीती मुंबई


गौरतलब है कि मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली.  


 


ये भी पढ़ें...


MI vs RCB: ईशान किशन की 23 गेंद में ताबड़तोड़ फिफ्टी, चौके-छक्कों की बारिश कर लूटी महफिल