IPL 2020 की एक घटना ने बेहद सुर्खियां बटोरीं थीं. यह घटना मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मैच के दौरान घटी थी. दरअसल 2020 के इस बड़े मुकाबले में क्रीज पर सूर्यकुमार यादव जमे हुए थे और RCB को उनके विकेट की सख्त जरूरत थी. इस दौरान विराट कोहली सूर्यकुमार यादव को उकसाने के लिए स्लेजिंग का सहारा ले रहे थे. ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने भी विराट की स्लेजिंग का जवाब घूरकर दिया था. वह निडरता के साथ विराट कोहली की तरफ एकटक देखते रहे थे.


सूर्यकुमार और विराट कोहली का यह फेस ऑफ कई दिनों तक सुर्खियों में था. अब गौरव कपूर के यू-ट्यूब शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियन' में सूर्यकुमार ने इस घटना की पूरी कहानी बयां की है. उन्होंने इस घटना को याद करते हुए बताया, 'उनका (विराट कोहली) तो अलग ही स्टाइल है. ग्राउंड पर उनकी एनर्जी अलग ही रहती है. वो गेम दोनों टीमों के लिए बेहद खास था. ऐसे में उनकी स्लेजिंग भी अलग ही लेवल पर थी. इधर मैं खुद पर पूरी तरह फोकस था. मैंने खुद से कह रहा था कि कुछ भी हो जाए अपना फोकस हटाना नहीं है. मैच तो कैसे भी कर के जिताना ही है. बोलना कुछ नहीं है.'


सूर्यकुमार यादव कहते हैं, 'बॉल उनके पास गई. उन्होंने उधर से एक्शन किया. ये सब एकदम और अचानक से हुआ. मुझे याद है उस वक्त मैं च्व्इंगम चबा रहा था लेकिन अंदर से मैं बहुत डरा हुआ था. मेरी हार्टबीट बहुत तेज हो गई थी. सामने से वह चलकर आ रहे हैं, कुछ नहीं बोल रहे हैं, वह भी च्वइंगम चबा रहे हैं, देख रहे हैं. मेरे अंदर से जोर-जोर से खुद के लिए आवाजें आ रही थी कि भाई कुछ नहीं बोलना है, पैर पड़ रहा हूं, चुपचाप रहना है, 10 सेकंड की ही बात है, नया ओवर चालू हो जाएगा, ज्यादा देर तक वह सामने नहीं रहेंगे. वो तो अच्छा हुआ कि मेरा बैट गिर गया और यह वाकिया ब्रेक हो गया. इसके बाद पूरे मैच में मैंने उनकी ओर नहीं देखा. मैं चुपचाप नीचे देखकर बैटिंग कर रहा था. इसके बाद हम लोगों ने ये टॉपिक कभी बाहर भी नहीं निकाला.'



बता दें इस मैच में सूर्यकुमार ने RCB के खिलाफ दमदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार को उनकी पारी और विराट कोहली की स्लेजिंग के खास अंदाज में दिए गए जवाब के लिए काफी सराहा गया था.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: जमकर थिरकी पंजाब किंग्स की यह तिकड़ी, युवराज सिंह को पसंद आए रबाडा के मूव्स


लय नहीं पकड़ पा रहे पुजारा, काउंटी क्रिकेट में भी जारी है फ्लॉप प्रदर्शन