मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव अपनी टीम से जुड़ चुके हैं. चोट से पूरी तरह से उबरन के बाद मुंबई इंडियंस स्क्वॉड के बायो-बबल में पहुंचने के लिए उन्होंने बुधवार को अपना क्वारंटीन पीरियड खत्म किया. उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ जिम सेशन में हिस्सा भी लिया.


पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे. उनके अंगुठे में चोट आई थी. वह पिछले कुछ हफ्तों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे थे. समय पर चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने के चलते वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि राजस्थान के खिलाफ होने वाले अगले मैच में वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.


मुंबई इंडियंस की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया, 'सूर्यकुमार यादव अपना क्वारंटीन पीरियड खत्म कर बुधवार को टीम से जुड़े. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड, इशान किशन और जसप्रीत बुमराह के साथ जिम सेशन किया. कैंप के मूड में अब उत्साह नजर आ रहा है.'


गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस IPL 2022 का अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी. मुंबई 178 रन के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई थी. ललित यादव और अक्षर पटेल ने सातवें विकेट के लिए 30 गेंद पर 75 रन की नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई थी.


यह भी पढ़ें..


RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल


RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन