ICC T20 Rankings: IPL के बीच आई टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग, पाक के रिज़वान को हुआ फायदा, गेंदबाजों में गुजरात का खिलाड़ी टॉप पर
ICC T20I Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद मोहम्मद रिजवान के रेटिंग प्वॉइंट्स में इजाफा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज हैं.
![ICC T20 Rankings: IPL के बीच आई टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग, पाक के रिज़वान को हुआ फायदा, गेंदबाजों में गुजरात का खिलाड़ी टॉप पर SuryaKumar Yadav Mohammad Rizwan Babar Azam Rashid Khan Shakib Al Hasan Latest ICC Men’s T20 Rankings ICC T20 Rankings: IPL के बीच आई टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग, पाक के रिज़वान को हुआ फायदा, गेंदबाजों में गुजरात का खिलाड़ी टॉप पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/4c137c17c84bf90ae6a60b2b36d718551682513299596428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SuryaKumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. हालांकि, पिछले लंबे वक्त से सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन अब मुंबई इंडियंस के अलावा टीम इंडिया के फैंस के लिए राहत भरी खबर है. वहीं, आईसीसी की लेटेस्ट टी20 रैंकिंग्स में सूर्यकुमार यादव टॉप पर बने हुए हैं जबकि दूसरे नंबर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं. पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके बाद इस बल्लेबाज को 13 प्वॉइंट्स का फायदा हुआ है.
सूर्यकुमार यादव टॉप पर बरकरार
आईसीसी की लेटेस्ट टी20 रैंकिंग्स में सूर्यकुमार यादव के 906 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं जबकि पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के 811 रेटिंग्स प्वॉइंट्स हो गए हैं. इस तरह दोनों खिलाड़ियों के बीच फासला 100 रेटिंग्स प्वॉइंट्स से कम हो गया है. बहरहाल, सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर काबिज हैं जबकि मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद बाबर आजम को रेटिंग प्वॉइंट्स का नुकसान हुआ है. फिलहाल, बाबर आजम 756 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
गेंदबाजों में अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप पर
वहीं, आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग्स की बात करें तो बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन टॉप पर बने हुए हैं. जबकि गेंदबाजों की बात करें तो अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान पहले नंबर पर काबिज हैं. दरअसल, राशिद खान पिछले लंबे वक्त से आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में नंबर-1 गेंदबाज हैं. फिलहाल, राशिद खान आईपीएल 2023 सीजन में खेल रहे हैं. राशिद कान आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. जबकि इससे पहले राशिद कान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: इन चार टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय! फिर टूटेगा RCB का खिताब जीतने का सपना?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)