IPL 2022: मुंबई इंडियंस को झटका, पहले मैच से बाहर हो सकता है यह विस्फोटक बल्लेबाज
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से है. यह मुकाबला 27 मार्च को खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से हो रहा है. इस सीजन से पहले ही मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव इस सीजन के पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे. सूर्यकुमार चोटिल हो गए थे. लेकिन वे संभवत: मुंबई के पहले मैच तक ठीक नहीं हो पाएंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. अगर सूर्यकुमार 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेले तो यह मुंबई को दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है.
भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था. इससे वे अभी तक पूरी तरह नहीं उभर सके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे दिल्ली और मुंबई के बीच 27 मार्च को होने वाले मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे. मुंबई के लिए कई मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अहम बात यह है कि वे फॉर्म में भी थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से फिलहाल रेस्ट कर रहे हैं. सूर्यकुमार ने भारत के लिए वनडे और टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. वे चोट की वजह से ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के लिए सूर्यकुमार यादव पर बड़ा दांव लगाया है. टीम ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. जबकि इससे पहले फ्रेंचाईजी ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था. सूर्यकुमार विस्फोटक बल्लेबाज हैं. अहम बात यह है कि वे किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार रहते हैं. टीम को इसका कई मैचों में फायदा मिलेगा.
बता दें कि सूर्यकुमार ने आईपीएल में अब तक 115 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2341 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 13 अर्धशतक जड़े हैं. सूर्यकुमार का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा है.
यह भी पढ़ें : शेन वॉटसन बने दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच, ऐसा रहा है इनका IPL रिकॉर्ड
IPL में सबसे ज्यादा प्लेऑफ खेलने वाली टीम है CSK, टॉप-4 में ये टीमें हैं शामिल