IPL 2023: मिस्ट्री स्पिनर्स कितना कहर बरपा सकते हैं, ये आरसीबी ने इस आईपीएल सीजन के अपने दूसरे मैच में देख लिया है. केकेआर के तीन मिस्ट्री स्पिनर्स ने 9 विकेट लेकर आरसीबी को 81 रनों से हारने के लिए मजबूर कर दिया. आरसीबी ने इस मैच में ये भी देखा कि इंपैक्ट प्लेयर कितना खतरनाक साबित हो सकता है. यह मैच केकेआर और आरसीबी के बीच में खेला गया था, जिसमें केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने वेंकटेश अय्यर की जगह युवा सुयश शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने का मौका दिया.


19 वर्षीय सुयश शर्मा का यह पहला आईपीएल मैच था, जिसमें उन्होंने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में एंट्री ली और अपने पहले मैच में ही 3 विकेट लेकर आरसीबी को जीत से काफी दूर कर दिया. सुयश ने अपने 4 ओवर में 7.50 शून्य की इकोनॉमी रेट से 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस युवा मिस्ट्री स्पिनर ने दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा को आउट करके अपने डेब्यू मैच में तीन विकेट हासिल किए. आरसीबी और केकेआर के इस मैच में कोलकाता के इंपैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा ने बैंगलोर के इंपैक्ट प्लेयर अनुज रावत को आउट करके अपने आईपीएल करियर का डेब्यू विकेट लिया. 


स्पिनर्स ने चटकाए 9 विकेट


आपको बता दें कि इस युवा लेग स्पिन गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिसंबर 2022 में हुए ऑक्शन के दौरान सिर्फ 20 लाख रुपये की बेस प्राइस देकर अपनी टीम में शामिल किया था. अब अपने पहले मैच में 3 विकेट हासिल करके इस खिलाड़ी ने दिखा दिया वह किसी भी मैच में कितना बड़ा इंपैक्ट डाल सकते हैं. इस मैच में केकेआर के तीन स्पिनर्स ने मिलकर आरसीबी के 9 बल्लेबाजों को आउट करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया. वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 4, सुयश ने 3 और सुनील नारायण ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर को मात्र एक विकेट मिला.



हालांकि, शार्दुल ने बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 29 गेंदों में 68 रन बनाकर केकेआर का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाने में काफी मदद की थी. केकेआर ने 20 ओवर में 204 रन बना दिए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शुरुआत में तो कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन उसके बाद केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर्स सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने विकेटों की झड़ी लगा दी और 17.4 ओवर पूरी आरसीबी टीम सिर्फ 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह से केकेआर ने इस मैच को 81 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.


यह भी पढ़ें: IPL 2023: 19 साल के खिलाड़ी सुयश शर्मा ने किया IPL डेब्यू, पढ़ें KKR के इस मिस्ट्री बॉलर की दिलचस्प कहानी