इस बार सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बन सकता है यह बल्लेबाज, UP लीग में तूफानी बैटिंग से मचा रखी है तबाही
IPL 2025: यूपी टी20 लीग में धमाल मचाने वाला बल्लेबाज आईपीएल 2025 में बिकने वाला सबसे महंगा अनकैप्ड प्लेयर बन सकता है. आइए जानते हैं कि कौन है यह बल्लेबाज.
UP League IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें आपको बड़ी से बड़ी बोलियां लगती हुई दिखाई देंगी. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसी बीच हम आपको ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताएंगे, जो 2025 के आईपीएल में सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बन सकता है. यहां हम बात कर रहे हैं स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) की.
इन दिनों खेली जा रही यूपी टी20 लीग में स्वास्तिक चिकारा का बल्ला जमकर बोल रहा है. वह टूर्नामेंट में मेरठ मारविक्स के लिए खेल रहे हैं. यूपी टी20 लीग की ताबड़तोड़ पारियां स्वास्तिक को आईपीएल 2025 में मोटी रकम दिलाने के लिए पर्याप्त हो सकती हैं.
बता दें कि स्वास्तिक चिकारा आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स उन्हें रिलीज कर देगी. इस तरह अगर वह मेगा ऑक्शन में आते हैं, तो वह सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन सकते हैं. दिल्ली ने उन्हें 20 लाख रुपये की बेस प्राइज पर खरीदा था.
यूपी टी20 लीग में मचा रहे हैं तबाही
यूपी टी20 लीग में स्वास्तिक अब तक 10 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 61.57 की औसत और 191.56 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 431 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी निकल चुका है. बाकी उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगा लिए हैं. अब तक स्वास्तिक के बल्ले से 24 चौके और 42 छक्के निकल चुके हैं.
अब तक ऐसा रहा घरेलू करियर
उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्वास्तिक चिकारा ने अब तक अपने करियर में 6 लिस्ट ए मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 6 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 33.33 की औसत से 200 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक भी लगाया है.
ये भी पढ़ें...