T20 WC 2022: टी-20 वर्ल्ड कप में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं दिनेश कार्तिक! जानें क्या कहते हैं आंकड़े
Dinesh Karthik in IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के इस सीजन में तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. हर तरफ दिनेश कार्तिक की खूब चर्चा हो रही है.
Dinesh Karthik News: आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी (RCB) का अगर कोई बल्लेबाज सबसे ज्यादा सुर्खियों में है तो वह दिनेश कार्तिक हैं. आईपीएल में इस बार कार्तिक का बल्ला खूब आग उगल रहा है. उन्होंने कई मौकों पर तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई है और उनकी हर जगह खूब तारीफ हो रही है. फैंस से लेकर तमाम दिग्गज कार्तिक के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें जगह दी जाए. इसी साल के आखिर में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है. ऐसे में सभी खिलाड़ियों के पास आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए सुनहरा मौका है.
अब तक ऐसा रहा दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक इस बार आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं. कार्तिक ने अब तक इस सीजन में 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें 205 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं. खास बात यह रही है कि उनका सर्वाधिक स्कोर 66 नाबाद रहा है. दिनेश कार्तिक आरसीबी में फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने कई मुकाबलों में आखिरी ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया है. वह आरसीबी के लीड स्कोरर्स में शुमार हैं और वह किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन बरसा सकते हैं.
कई दिग्गजों ने की तारीफ
दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन की अब तक कई दिग्गज तारीफ कर चुके हैं. पिछले दिनों विराट कोहली ने भी उनकी खूब प्रशंसा की और उन्हें मैन ऑफ द आईपीएल बताया था. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि दिनेश कार्तिक T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने यह भी माना कि कार्तिक किसी भी मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर मैच का रुख पलट सकते हैं. जिस हिसाब से कार्तिक ने अभी तक आईपीएल में बल्लेबाजी की है, उससे उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी ठोक दी है.
यह भी पढ़ेंः कभी IPL के 'किंग' थे कोहली, इस बार खराब फॉर्म से जूझ रहे, 7 मैचों में बना सके महज इतने रन
DC vs PBKS: आईपीएल में आज दिल्ली और पंजाब के बीच होगी टक्कर, जानें दोनों टीमों की ड्रीम इलेवन