टी20 वर्ल्ड कप टीम में आते ही प्लेयर्स का फ्लॉप शो शुरू; रोहित-हार्दिक के बाद शिवम दुबे भी फेल
IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में आते ही कुछ खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बाद शिवम दुबे भी फेल हो गए हैं.
IPL 2024: बीते मंगलवार BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के स्क्वाड में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे समेत कई नामी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. अब स्क्वाड सामने आते ही कई टॉप खिलाड़ी अपनी लय से भटकते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक पांड्या पहले ही खराब प्रदर्शन और बेकार कप्तानी के कारण आलोचनाओं में घिरे हुए हैं. अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा और शिवम दुबे का नाम भी शामिल हो गया है.
वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों का फ्लॉप शो
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में ऐसे 3 खिलाड़ी खेले, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. सबसे पहला नाम शिवम दुबे का है, जो आईपीएल 2024 में 10 मैचों में 350 रन ठोक चुके हैं. वो मौजूदा सीजन में 50 की औसत से रन बना रहे हैं, लेकिन पंजाब के खिलाफ मैच में पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. दूसरा नाम CSK के अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का है, जो 4 गेंद में केवल 2 रन बना पाए. जडेजा इस पूरे सीजन में 159 रन बनाने के अलावा केवल 5 विकेट ले पाए हैं. CSK vs PBKS मैच में फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले तीसरे खिलाड़ी अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने 1 विकेट तो लिया लेकिन 4 ओवरों में 52 रन लुटा दिए थे.
मुंबई के 3 खिलाड़ी हुए थे फ्लॉप
बीते मंगलवार आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच हुआ. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में LSG के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है, लेकिन MI के 4 प्लेयर्स को स्थान मिला है. कल हुए मैच में रोहित शर्मा फ्लॉप रहे थे, जो केवल 5 गेंद में 4 रन बना पाए थे. रोहित अपनी पिछली 3 पारियों में केवल 18 रन बटोर पाए हैं. दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने लखनऊ के खिलाफ 2 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन बल्लेबाजी में गोल्डन डक पर आउट हो गए थे. उनके अलावा दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कल के मैच में केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. वर्ल्ड कप स्क्वाड में सिलेक्शन होते ही इन खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें:
IPL टीमों को तगड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश; प्लेऑफ की राह हो सकती है कठिन