रोहित शर्मा के टीम इंडिया से बाहर होने पर रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी, चौंकाने वाला बयान दिया
रोहित शर्मा इस समय चोट की वजह से आईपीएल के मैचों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. लेकिन रोहित शर्मा के प्लेऑफ में खेलने के पूरे आसार हैं.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं होने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सवाल खड़ा हो रहा है कि जब रोहित शर्मा आईपीएल के लिए फिट हैं तो उन्हें फिटनेस की वजह से आईपीएल की वजह से बाहर क्यों किया गया है. लेकिन टीम के कोच रवि शास्त्री ने पहली बार पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. शास्त्री का कहना है कि रोहित शर्मा के फायदे के लिए यह कदम उठाया गया है.
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को वापसी करने में जल्दबाजी से बचने की सलाह दी है. शास्त्री का कहना है कि रोहित शर्मा की मेडिकल रिपोर्ट में उनके फिर से चोटिल होने का खतरा जताया गया है. शास्त्री ने कहा कि रोहित को टीम में शामिल नहीं करने का फैसला चयनकर्ताओं ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट को देखने के बाद किया.
टीम इंडिया के कोच ने कहा, ''रोहित शर्मा की चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम की नज़र है. हम इसमें शामिल नहीं हैं. उन्होंने चयनकर्ताओं को एक रिपोर्ट सौंपी है और वे अपने काम को अच्छे से जानते है.''
शास्त्री ने अपनी भूमिका से किया इंकार
रोहित शर्मा के चयन में रवि शास्त्री ने अपनी किसी भी भूमिका से इंकार किया है. शास्त्री ने कहा, ''इस मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं है, ना ही मैं चयन प्रक्रिया का हिस्सा हूं. मैं यह जानता हूं कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि उन पर खुद को फिर से चोटिल करने का खतरा है.''
बता दें कि ऑस्ट्रेलया दौरा 27 नवंबर से शुरु हो रहा है जिसमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अलावा चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी है. शास्त्री ने रोहित को सलाह दी कि वह उस तरह की गलती फिर से ना दोहराये जैसा कि उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों में की थी.
रोहित शर्मा आईपीएल में पिछले कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल रहे हैं. लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा आईपीएल प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस के लिए खेल सकते हैं.
IPL 2020: पंत के खराब प्रदर्शन पर भड़के पूर्व कोच, इस बात को ठहराया जिम्मेदार