Shikhar Dhawan Team India vs South Africa T20 Series: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टी20 टीम में दिग्गज विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है. कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं टीम के बेहतरीन बैट्समैन शिखर धवन को मौका नहीं मिला है. जबकि उन्होंने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. अहम बात ये है कि उन्हें भारत के श्रीलंका दौरे पर कप्तान भी बनाया गया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में जगह नहीं दी गई.
धवन ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन के 14 लीग मैचों में 445 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 88 रन रहा. धवन ने आईपीएल 2022 में 3 अर्धशतक भी जड़े. भारतीय टीम के दिग्गज बैट्समैन को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. इसके साथ-साथ गौर करने वाली बात यह भी है कि वे श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान थे. लेकिन अब ड्रॉप कर दिए गए हैं. टीम की कप्तान केएल राहुल को सौंपी गई है. जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है.
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच दिल्ली में आयोजित होगा. इस सीरीज के लिए भारत ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. इसमें तेज गेंदबाज उमरान मलिक, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल और आवेश खान का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. कार्तिक की वापसी की उम्मीद की जा रही थी और सलेक्शन कमेटी ने उनके प्रदर्शन को देखते हो टीम में मौका दे दिया.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: दिल्ली-मुंबई मैच के मैच के दौरान नजर आई एक और मिस्ट्री गर्ल, इस खिलाड़ी के साथ है खास रिश्ता