Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से मैदान पर अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस सीजन चेन्नई ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में अपनी जगह बनाए हुए हैं. आईपीएल के इस सीजन में अब तक बाकी सीजनों के मुकाबले 200 का स्कोर भी काफी आसानी से बनते हुए देखने को मिला है.


चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस सीजन में अब तक 4 बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनते हुए देखने को मिला है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएसके के बल्लेबाज इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. अब तक आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स 27 बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब हुई है, जो किसी और टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा है.


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जो आईपीएल में 24 बार 200 या उससे अधिक रनों का स्कोर बनाने में अब तक कामयाब हुई है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम हैं, जिन्होंने 19-19 बार यह कारनामा किया है.






धोनी ने लगातार 2 छक्कों के साथ किया पारी का अंत


पंजाब के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का आंकड़ा छुआ. इस मैच में चेन्नई की पारी का अंत कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार तरीके से करते हुए लगातार 2 छक्के लगाए. जिसके बाद अब आईपीएल इतिहास में 20वें ओवर में धोनी के नाम पर 59 छक्के दर्ज हो गए हैं. इस लिस्ट में उनके बाद दूसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड का नाम है जिन्होंने 20वें ओवर में 33 छक्के लगाए हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Rohit Sharma Birthday: ड्रेसिंग रूम से लेकर होटल रूम तक, हर जगह डांस कर चुके हैं रोहित, युवराज ने शेयर किया फनी वीडियो