IPL: सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ खेलने वाली चार टीमों में से तीन हुईं बाहर, सिर्फ इसे मिली एंट्री
Playoffs Most Times In IPL: सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ खेलने वाली टीमों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इकलौती ऐसी टीम है जो इस बार भी टॉप 4 में अपनी जगह बना पाई है.
![IPL: सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ खेलने वाली चार टीमों में से तीन हुईं बाहर, सिर्फ इसे मिली एंट्री Teams that have reached the playoffs most times in IPL IPL: सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ खेलने वाली चार टीमों में से तीन हुईं बाहर, सिर्फ इसे मिली एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/d0bff4f105952d8dfa85edfa01385652_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most times reaching in playoffs: आईपीएल 2022 का 15वां सीजन जल्द ही खत्म हो जाएगा. रविवार को लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया. इसके बाद अब मंगलवार से प्लेऑफ के मैच शुरू होंगे. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. इनमें से RR इकलौती टीम है जिसने आईपीएल का खिताब जीता है. वहीं LSG और GT पहली बार खेल रही हैं जबकि RCB अभी तक एक भी बार चैंपियन नहीं बनी है. इस बार प्लेऑफ में नई टीमों का जलवा देखने को मिला है. सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें इस बार लीग स्टेज से ही बाहर हो गई हैं.
सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ खेलने वाली टीमों की लिस्ट में आरसीबी इकलौती ऐसी टीम है जो इस बार भी टॉप 4 में अपनी जगह बना पाई है. RCB 8 बार प्लेऑफ में पहुंची है. वहीं 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 बार, 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने 9 बार और 2 बार खिताब अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने 7 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है.
- चेन्नई सुपर किंग्स: 11 बार
- मुंबई इंडियंस: 9 बार
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 8 बार
- कोलकाता नाइटराइडर्स: 7 बार
इस सीजन प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस इस बार सबसे फिसड्डी रही. MI ने 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते और उसका सफर अंक तालिका में आखिरी पायदान पर समाप्त हुआ. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 14 में से 4 मुकाबले जीते लेकिन बेहतर रन रेट के चलते टीम पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर रही. 2 बार की चैंपियन कोलकाता ने इस सीजन 14 में से 6 मुकाबले जीते. टीम 12 अंकों के साथ 7वें स्थान पर रही.
प्लेऑफ के मुकाबले
- क्वालीफायर-1, 24 मई (कोलकता): गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स
- एलिमिनेटर- 25 मई (कोलकाता): लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- क्वालीफायर-2, 27 मई (अहमदाबाद): एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वालीफायर में हारी टीम के बीच
- फाइनल- 29 मई (अहमदाबाद): क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 की विजेता टीम के बीच
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: लीग स्टेज के मुकाबले खत्म, ऐसी रही इस सीजन की फाइनल प्वॉइंट्स टेबल
IPL 2022: हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन बने पिता, फोटो शेयर कर लिखा प्यारा सा कैप्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)