SRH Stats While Chasing 200+ Scores: आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद वह टीम है, जो आईपीएल में सबसे बड़ा टोटल बनाने के मामले में पहले, दूसरे और चौथे नंबर आती है. लेकिन टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स 200 रन बनाने में सफल साबित होते नहीं दिखती है. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े कहते हैं. आईपीएल के 41वें मैच पर ही नजर डालें, जहां हैदराबाद की टीम बेंगलुरु द्वारा दिए गए 207 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई.


200+ स्कोर का पीछा करते हुए SRH के आँकड़े
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद 13 बार 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान पर उतरी है. लेकिन 12 बार सनराइजर्स इस लक्ष्य हासिल करने में सफल नहीं हो सके. केवल एक बार हैदराबाद ने 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता है.


यह कारनामा सनराइजर्स ने आईपीएल 2023 में किया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने आईपीएल में पहली बार 200 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था. उनका पिछला हाईएस्ट सक्सेस्फुल चेज स्कोर 199 रन था, वह भी 2019 में हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था.


आईपीएल में सबसे ज्यादा 200+ रन का पीछा करके जीत हासिल करने वाली टीम
इस लिस्ट की बात करें तो पहले नंबर पर पंजाब किंग्स का नाम आता है. पंजाब ने 6 बार 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा किया और जीत हासिल की. इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है. अब तक मुंबई ने 5 बार 200 से ज्यादा रन का पीछा करते हुए मैच जीता है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नंबर आता है. चारों टीमों ने 3-3 बार 200 से ज्यादा रन का पीछा करते हुए मैच जीता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स ने एक-एक बार 200 से ज्यादा रन का पीछा करते हुए मैच जीता है. गुजरात टाइटंस एकमात्र ऐसी टीम है जो एक बार भी 200 या 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल कर मैच नहीं जीत पाई है.


यह भी पढ़ें: Watch: विराट कोहली से आखिर मिल ही गया दूसरा बैट, रिंकू सिंह 'मकसद' में हुए कामयाब