Ben Stokes: क्या इंग्लैंड के कप्तान बनने के बाद IPL का हिस्सा होंगे बेन स्टोक्स? दिया ये जवाब
England Test Team Captain Ben Stokes: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया है कि इंग्लैंड को फिर से जीत की पटरी पर लाना आसान नहीं होगा.
Ben Stokes On IPL: बेन स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान चुने गए हैं. वह पूर्व कप्तान जो रूट की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे. इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बनने के बाद उन्होंने कहा कि अब मैं टीम का स्थायी कप्तान बन गया हूं. ऐसे में मेरा पूरा फोकस इस पर है कि इंग्लैंड की टीम को फिर से कैसे जीत की राह पर लाया जाए.
दरअसल, जो रूट जब इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान थे तब बेन स्टोक्स उप-कप्तानी की जिम्मा संभालते थे. इस दौरान जब रूट टीम से बाहर होते थे तो वह स्टोक्स टीम की कमान संभालते थे. स्टोक्स के बयानों से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो बेन स्टोक्स IPL नहीं खेलेंगे.
इंग्लैंड को फिर से जीत की राह पर लाना है- स्टोक्स
इससे पहले IPL 2022 सीजन में स्टोक्स ने हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था. क्योंकि इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में स्टोक्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल के बजाय काउंटी खेलने का फैसला किया. इंग्लैंड टेस्ट टीम अपने पिछले 4 सीरीजों में 3 सीरीज हार चुकी है. वहीं, एक ऐसी सीरीज है जिसमें टीम 2-1 से पीछे चल रही है. भारतीय टीम इस सीरीज के बाकी बचे 1 मैच खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. हालांकि, बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड को फिर जीत की पटरी पर लाना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी चुनौती है. खासकर, पिछले कुछ सालों में.
टेस्ट क्रिकेट मेरी पहली प्राथमिकता- स्टोक्स
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट में काफी कुछ बदलने की जरूरत है. यह बदलाव फील्ड के साथ-साथ फील्ड के बाहर भी होंगे. वहीं, बेन स्टोक्स से जब यह पूछा गया कि इतने व्यस्त के बीच लिमिटेड ओवर क्रिकेट और आईफीएल के बीच संतुलन कैसे बनाएंगे. इस सवाल के जवाब में स्टोक्स ने कहा कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट पहली प्राथमिकता है. मेरे लिए मौजूदा वक्त बहुत खुशी वाला है, लेकिन चुनौती भी है. स्टोक्स ने कहा कि पिछले कुछ सालों में क्या हुआ, इससे मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. मुझे बस वर्तमान पर काम करना है. हम बुरे वक्त से तेजी से निकल रहे हैं. हमने इसकी कयावद शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
GT vs PBKS: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया, शिखर धवन ने जड़ा नाबाद अर्धशतक
IPL-15: हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के हार्दिक पांड्या, कहा- लगातार विकेट गंवायेंगे तो...