GT vs RR Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज IPL 2022 का फाइनल (IPL 2022 Final) मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच रात 8 बजे शुरू हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस से पहले क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की गई. अगर आपने इसे मिस कर दिया है तो आप यहां पर समापन समारोह का आनंद ले सकते हैं.
रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेस
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेस के साथ आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी की रंगारंग शुरुआत हुई. आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में पहुंचे रणवीर सिंह ने इस दौरान एवई-एवई, भाई-भाई, तूने मारी एंट्री, गल्ला गूड़िया आदि गानों पर अपनी परफॉर्मेंस दी. लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म फिल्म केजीएफ 2 का फेमस डायलॉग (वायलेन्स वायलेन्स वायलेन्स, आय डोन्ट लाइक इट आय अवॉइड बट वायलेन्स लाइक्स मी आय कान्ट अवॉइड) भी बोला. साथ ही अपनी फिल्म पद्मावत के गाने घूमर पर झूमते भी दिखाई दिए.
देशभक्ति के रंग में घुला स्टेडियम
रणवीर सिंह के परफॉर्मेंस के बाद ए आर रहमान ने अपनी शानदार आवाज से दर्शकों का मनोरंजन किया. उन्होंने मां तुझे सलाम गाने से पूरे स्टेडियम में देशभक्ति का रंग घोल दिया. भारतीय क्रिकेट के इतिहास की झलक दिखाते हुए ए आर रहमान ने अपनी दमदार आवाज में जय हो गाना गाकर सभी में जोश भर दिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- राजस्थान रॉयल्स: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पड़िक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.
- गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया,राशिद ख़ान, यश दयाल, लॉकी फ़र्ग्युसन, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022 Final: ट्रेंट बोल्ट के पास इतिहास रचने का मौका, जीतना होगा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड