IPL 2022: सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की इस जीत के बाद प्लेऑफ की रेस बेहद दिलचस्प हो गई है. अब तक महज गुजरात टाइटंस (GT) ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अब मुंबई इंडियंस (MI) के मैच पर 4 टीमों की किस्मत टिकी है.


प्लेऑफ में ऐसे पहुंच सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


मुंबई इंडियंस (MI) अपना आखिरी लीग मैच 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में अगर मुंबई इंडियंस (MI) दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा देती है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बल मिलेगा. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को हराना होगा. अगर मुंबई इंडियंस (MI) अपना आखिरी लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार जाती है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.


RCB का नेट रन रेट है बेहद खराब 


लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के फिलहाल 16 प्वॉइंट्स हैं. लेकिन इसके बावजूद प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की नहीं हुई है. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) अपने अगले मैच में अगर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हरा देती है, तो प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 13 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हैं. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नेट रन रेट बेहद खराब है. इसलिए प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को यह मैच जीतना होगा. साथ ही यह दुआ करनी होगी कि मुंबई इंडियंस (MI) अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा दें.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs DC: गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई जीत, पंजाब किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूटा!


IPL 2022: मयंक अग्रवाल के खराब फॉर्म पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- 'पिछले सीजन जैसा कॉन्फिडेंस नहीं'