IPL News: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मुकाबला शुरू होने में महज कुछ घंटे बाकी हैं. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है. ऐसा दूसरी बार होगा, जब दोनों टीमें आईपीएल के फाइनल में आमने-सामने होंगी. दरअसल, आईपीएल 2012 का फाइनल मुकाबला भी चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला गया था, जिसमें कोलकाता ने बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, 2012 में कोलकाता को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी इस बार चेन्नई को फेवरेट मान रहे हैं. आप सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन यह बात सच है. चलिए आपको पूरा मामला बता देते हैं.
ऐसा रहा था साल 2012 में खिताबी मुकाबला
आईपीएल 2012 के फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 190 रन बनाए थे. फाइनल मुकाबले में इस बड़े लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल लग रहा था, वहीं केकेआर की परेशानी तब और बढ़ गई, जब केकेआर के तत्कालीन कप्तान गौतम गंभीर सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद मनविंदर बिसला और जैक कैलिस ने पारी को संभाला. 15वें ओवर में बिसला आउट हुए और इसके बाद लक्ष्मी रतन शुक्ला, यूसुफ पठान और कैलिस ने अपने विकेट गंवा दिए.
7 गेंदों में जीत के लिए चाहिए थे 16 रन
कोलकाता को आखिरी 7 गेंदों में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी, तब पिच पर मनोज तिवारी और शाकिब अल हसन थे. ब्रावो के ओवर में 2 चौके मारकर मनोज तिवारी ने कोलकाता को चैंपियन बनाया था. तिवारी 3 गेंदों में 9 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे, जबकि शाकिब अल हसन ने 7 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए थे. मनोज तिवारी तब केकेआर की जीत के हीरो बने थे.
आज किसे फेवरेट बता रहे हैं मनोज तिवारी?
मनोज तिवारी ने आज फाइनल मुकाबले से पहले एबीपी न्यूज़ से कहा, "मैं कभी मैच की वह सिचुएशन भूल नहीं सकता. वैसे तो उस दिन मुझे नंबर 4 पर खेलना था, लेकिन बिसला के आउट होने के बाद प्लान चेंज किया गया था. मैं समझ गया था कि मुझे 3 या 4 गेंद ही खेलने को मिलेंगी."
मनोज तिवारी ने आगे कहा, "मैच अगर शारजाह स्टेडियम में होता, तो मैं ज़रूर कहता कि केकेआर फेवरेट है. लेकिन आज चेन्नई सुपर किंग्स ही मेरी फेवरेट है. मैं कहूंगा कि चेन्नई के 55 प्रतिशत तो केकेआर के 45 प्रतिशत जीतने की संभावना है."
यह भी पढ़ें-
CSK vs KKR Final Livestream: कब और कहां देख सकेंगे IPL-14 का फाइनल मुकाबला? जानें यहां