IPL 2022: इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जमकर लुटाया पैसा, लेकिन बेहद खराब रहा प्रदर्शन
इस सीजन ऐसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त भी लंबी है जिन पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसे लुटाए. लेकिन उन खिलाड़ियों ने सीजन अपने प्रदर्शन से निराश किया.
IPL 2022: मेगा ऑक्शन 2022 में फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए. वहीं, कई खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपनी बेस प्राइस पर बिके. आईपीएल 2022 सीजन में अब तक 65 मुकाबले हो चुके हैं. इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्हें मेगा ऑक्शन में बेहद कम दामों पर खरीदा गया. वहीं, ऐसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त भी लंबी है जिन पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसे लुटाए. लेकिन इस सीजन अपने प्रदर्शन से निराश किया. इस फेहरिस्त में मुंबई इंडियंस (MI) के ईशान किशन समेत कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
शाहरूख खान
तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरूख खान पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा हैं. मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शाहरूख खान पर 7 करोड़ की भारी भरकम राशि खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन इस सीजन अब तक इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है. इस सीजन शाहरूख खान अब तक 7 मैचों में महज 98 रन बना सके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा है, जबकि औसत 16.33 की रही है.
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस (MI) ने मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ रूपए खर्च कर इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन शुरूआती कुछ मैचों में रन बनाने के बाद ईशान का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. इस सीजन अब तक ईशान किशन 13 मैचों में 370 रन बनाए हैं. इस दौरान स्ट्राइक रेट 118.21 की रही है, जबकि औसत 30.83 का रहा है.
देवदत्त पड्डिकल
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मेगा ऑक्शन में 7.75 करोड़ में अपने नाम किया. लेकिन इस लेफ्ट हैंडर बैट्समैन ने अब तक निराश किया है. देवदत्त पडिकाल इस सीजन अब तक 13 मैचों में 334 रन बनाए हैं. इस दौरान पड्डिकल का स्ट्राइक रेट 130.98 की रही है, जबकि 25.69 का औसत रहा है.
शिवम मावी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मेगा ऑक्शन में शिवम मावी पर 7.25 करोड़ रूपए खर्च कर अपने साथ जोड़ा. लेकिन इस सीजन अब तक यह तेज गेंदबाज बेरंग दिखा है. मावी इस सीजन अब तक 6 मैचों में महज 5 विकेट निकाल पाए हैं. वहीं, मावी की इकॉनमी भी बेहद खराब रही है. मावी की इकॉनमी 10.32 रही है, जबकि औसत 45.40 रहा है. मावी के खराब फॉर्म के कारण उन्हें कई मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा.
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में खरीदा. लेकिन इस सीजन पूरन अब तक अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इस सीजन पूरन ने अब तक 13 मैचों में 301 रन बनाए हैं. इस दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट 149.01 की रही है, जबकि औसत 43 का रहा है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: इस सीजन के बेस्ट फिनिशर, अकेले दम पर अपनी टीम को दिलाई जीत