England Test Team: दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं मोईन अली, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने कही ये बात
मोईन अली की इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम से बातचीत के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मोईन अली अपने रिटायरमेंट से वापस आकर दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं.
![England Test Team: दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं मोईन अली, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने कही ये बात There are speculations that Moeen Ali may come back from his retirement and play Test cricket again England Test Team: दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं मोईन अली, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने कही ये बात](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2017/09/10302gallery-image-693758377.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Moeen Ali: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) की इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) के नए हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) से बातचीत हुई है. इस बातचीत के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मोईन अली (Moeen Ali) अपने रिटायरमेंट से वापस आकर दोबारा टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेल सकते हैं. इस बाबत मोईन अली (Moeen Ali) ने कहा कि इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने मुझे मैसेज किया. ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने मेरे से पूछा कि क्या मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं.
'उस समय फोन करना, मैं तब फैसला लूंगा'
मोईन अली (Moeen Ali) ने कहा कि मैंने इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) के नए हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) के साथ आईपीएल (IPL) में खेला है. ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) के काम करने का तरीका मुझे बहुत पसंद है. उन्होंने मुझसे पूछा कि अगर भविष्य में कोई भी टूर हो तो क्या मैं उपलब्ध रहूंगा. इस सवाल के जवाब में मैंने कहा कि उस समय फोन करना, मैं तब फैसला लूंगा. गौरतलब है कि मोइन अली (Moeen Ali) ने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 2914 रन बनाए हैं. समें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैचों में 195 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
2014 में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था डेब्यू
दरअसल, ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) को टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है. ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) के कोच बनने के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) का पूरा मैनेजमेंट बदल गया है. जहां बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को कप्तान बनाया गया है वहीं, रॉब की नए मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं. बताते चलें कि मोईन अली (Moeen Ali) ने जून 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स (Lords) मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 155 रन मोईन अली (Moeen Ali) का बेस्ट स्कोर है. जबकि एक पारी में 53 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है.
ये भी पढ़ें-
VIDEO: Tymal Mills ने हवा में उछलकर पकड़ा बेहद मुश्किल कैच, मुंबई इंडियंस ने वीडियो शेयर कर की तारीफ
T20 Blast: मुंबई इंडियंस के पूर्व ओपनर ने जड़ा नाबाद शतक, नॉर्थहैम्पटनशायर ने लीस्टरशायर को हराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)