IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से हुई बाहर, इन 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा निराशाजनक
आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से बाहर हो गई हो. चेन्नई का मौजूदा सीजन अच्छा नहीं बीता तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से भी निराश किया है.
![IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से हुई बाहर, इन 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा निराशाजनक These 3 players of Chennai Super Kings disappointing performance in IPL 2022 Ravindra Jadeja Dwayne Bravo Ambati Rayudu IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से हुई बाहर, इन 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा निराशाजनक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/159bb71b8e1dfdc20292cdd70288f18f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022: आईपीएल 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट में अब तक 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. जल्द ही 3 और टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. गुरुवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में MI ने CSK को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में हार के साथ ही चेन्नई का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया है. चार बार की विजेता टीम अभी तक 12 में से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत सकी है. 8 अंकों के साथ CSK पॉइंट टेबल में 9वें पायदान पर है.
इन खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन
आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब CSK प्लेऑफ से बाहर हो गई हो. इससे पहले साल 2020 में भी चेन्नई लीग स्टेज से बाहर हो गई थी. चेन्नई का मौजूदा सीजन अच्छा नहीं बीता तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से से भी निराश किया है. इन प्लेयर्स में चेन्नई के ऑलराउंडर रविंद्र जडेज, ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायुडू का नाम शामिल है. इस खबर में हम आपको आईपीएल 2022 में अब तक इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.
रविंद्र जडेजा
आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी. पहले 8 मुकाबलों में 6 हार के बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी. इस सीजन जडेजा ने बल्ले और गेंद से निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने 10 मुकाबलों में 19.33 की औसत और 118.36 के स्ट्राइक रेट से मात्र 116 रन बनाए हैं. मौजूदा सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 26 रन है. वहीं 10 मैच में उन्होंने 7.51 की इकॉनमी से सिर्फ 5 विकेट झटके हैं. हाल ही में चोट के कारण वह आईपीएल 2022 से बाहर हो गए.
ड्वेन ब्रावो
चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी ब्रावो इस साल आईपीएल में फीके नजर आए. उन्होंने 10 मैचों की 6 पारियों में 11.50 की औसत और 95.83 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 23 रन बनाए. आईपीएल 2022 में उनका सर्वाधिक स्कोर 12 रन है. गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास रहा है. उन्होंने 10 मुकाबलों में 8.70 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं. 20/3 मौजूदा सीजन में गेंद से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
अंबाती रायुडू
चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आईपीलए 2022 में औसत प्रदर्शन किया है. उन्होंने 12 मैच की 10 पारियों में 27.10 की औसत और 124.31 के स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है. मौजूदा सीजन में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 78 रन है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर हुई CSK, पर इन 3 खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)