Gujarat Titans: आईपीएल 2022 अब अपने आखिरी दौर में है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. जल्द ही प्लेऑफ का गणित स्पष्ट हो जाएगा. गुजरात ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं और 9 में जीत हासिल की है. 18 अंकों के साथ GT अंकतालिका में पहले पायदान पर है. मौजूदा सीजन में गुजरात के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इनमें शुभमन गिल, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, राशिद खान और राहुल तेवतिया शामिल हैं.
शुभमन गिल
गिल ने आईपीएल 2022 में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34.91 की औसत और 137.14 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं. गिल मौजूदा सीजन में अब तक 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. आईपीएल 2022 में उनका सर्वाधिक स्कोर 96 रन है. गिल ने गुजरात को कई मुकाबलों में एक अच्छी शुरुआत दिलाई है.
डेविड मिलर
गुजरात के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मिलर इस सीजन शानदार लय में नजर आए हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 के 12 मुकाबलों में 55.33 की औसत और 141.27 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं. मिलर ने इस सीजन 1 अर्धशतक भी जड़ा है. 94 रन नाबाद अभी तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
राहुल तेवतिया
गुजरात टाइटंस के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले राहुल ने इस सीजन कई मुकाबलों में गुजरात को अकेले दम पर जिताया है. उन्होंने आईपीएल 2022 के 12 मैच की 11 पारियों में 35.83 की औसत और 149.30 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं. हालांकि तेवतिया ने इस सीजन एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. नाबाद 43 रन अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर है. पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी दो गेंदों पर 2 छक्के जड़कर तेवतिया ने गुजरात को जीत दिलाई थी.
मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. पावरप्ले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है. शमी ने 12 मुकाबलों में 7.87 की इकॉनमी और 23.12 के औसत से 16 विकेट अपने नाम किए हैं. 25/3 मौजूदा सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शमी ने अब तक 47 ओवर गेंदबाजी की है और 370 रन खर्च किए हैं.
राशिद खान
गुजरात टाइटंस के उपकप्तान और स्पिनर राशिद खान ने हर सीजन की तरह ही इस बार भी शानदार गेंदबाजी की है. बल्लेबाज उनके खिलाफ जोखिम उठाने से बचते नजर आए हैं. राशिद ने आईपीएल 2022 के 15 मुकाबलों में 6.79 की इकॉनमी और 21.66 के औसत से 15 विकेट अपने नाम किए हैं. 24/4 मौजूदा सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने अब तक 47.5 ओवर गेंदबाजी की है और 325 रन खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: पृथ्वी शॉ की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें अगले मैच में खेलेंगे या नहीं