Kieron Pollard Retirement: 6 गेंदों में 6 छक्के समेत कीरन पोलार्ड के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड, कुछ का टूट पाना असंभव !
वेस्टइंडीज के कप्तान कायरान पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि वो अभी भी लीग क्रिकेट का हिस्सा बनते रहेंगे. पोलार्ड ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर की है.
![Kieron Pollard Retirement: 6 गेंदों में 6 छक्के समेत कीरन पोलार्ड के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड, कुछ का टूट पाना असंभव ! These big records recorded in the name of Kieran Pollard, which are impossible to break Kieron Pollard Retirement: 6 गेंदों में 6 छक्के समेत कीरन पोलार्ड के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड, कुछ का टूट पाना असंभव !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/4a04d5f8c1888cd85672d1ed4fb70b66_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि वो अभी भी लीग क्रिकेट का हिस्सा बनते रहेंगे. पोलार्ड ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कोच फिल सिमंस और वेस्टइंडीज क्रिकेट के चेयरमैन की तारीफ की.
'कोच और वेस्टइंडीज क्रिकेट को कहा धन्यवाद'
पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने लिखा कि, 'मैं सभी चयनकर्ताओं, मैनेजमेंट और ख़ास कर कोच फिल सिमंस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझमें काबिलियत देखी और मेरे पूरे करियर में मुझ पर भरोसा जताया. इस दौरान क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया, वो अच्छा था, क्योंकि मैंने टीम की कप्तानी करने का फैसला किया था.
इसके अलावा उन्होंने सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने कप्तान के रूप में मेरे समय के दौरान मेरा लगातर समर्थन किया था. इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.
2007 में पोलार्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 20 फरवरी को भारत के खिलाफ खेला था. आइये जानते हैं कि पोलार्ड के नाम कौन से बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं:
पोलार्ड के नाम दर्ज ये बड़े रिकॉर्ड
- पोलार्ड टी20 क्रिकेट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10000 से ज्यादा रन और 300 विकेट हासिल किये हैं.
- पोलार्ड वेस्टइंडीज के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 टी20 मैच खेलें हैं.
- पोलार्ड टी20 में वेस्टइंडीज टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी हैं।
- पोलार्ड टी20 में सबसे ज्यादा कैच वाले खिलाड़ी भी है.
- इसके अलावा वो टी20 क्रिकेट में वो छ छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने ये कारनामा श्रीलंका के खिलाफ किया था.
- उनके अलावा ये कारनामा युवराज सिंह कर चुके है.
यह भी पढ़ें :
IPL 2022: दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी का सपना हुआ पूरा! इस सीरीज में मिल सकता है मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)