IPL Bowling Stats: बीते बुधवार (3 मई) पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 17.20 की इकॉनमी से 66 रन खर्च किए थे. इससे पहले इसी सीज़न केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल ने अपने स्पेल में 69 रन खर्च किए थे. केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने उनपर 5 गेंदों में लगातार पांच छक्के जड़े थे. 


यश आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा रन खर्च करने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने थे. लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके बासिल थम्पी अव्वल नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल के एक मैच में सबसे ज़्यादा 70 रन खर्च किए थे. वहीं अर्शदीप सिंह 66 रन खर्च कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स के एक और से खेल चुके स्पिन गेंदबाज़ मुजीब उर रहमान ने भी एक मैच में 66 रन खर्च किए थे. 


सभी टीमों की ओर से इन गेंदबाज़ों ने अब तक खर्च किए सबसे ज़्यादा रन



  • बासिल थम्पी (सनराइजर्स हैदराबाद)- 70 रन. 

  • यश दयाल (गुजरात टाइटंस)- 69 रन. 

  • मुजीब उर रहमान/ अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)- 66 रन. 

  • जोश हेजलवुड (आरसीबी)- 64 रन.

  • लुंगी एंगिडी (चेन्नई सुपर किंग्स)- 62 रन. 

  • अंकित राजपूत (राजस्थान रॉयल्स)- 60 रन.

  • रेयान मैक्लारेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 60 रन. 

  • आवेश खान (लखनऊ सुपर जायंट्स)- 60 रन. 

  • लासिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)- 58 रन. 


आईपीएल 2023 में अब तक इस गेंदबाज़ ने बरपाया कहर


आईपीएल 2023 में अब तक गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं. अब तक खेले गए 9 मैचों में शमी ने 14.53 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.06 की रही है. वहीं शमी अब तक 119 डॉट बॉल भी फेंक चुके हैं. 


ये भी पढ़ें...


SRH vs KKR: हैरी ब्रुक से लेकर रहमनुल्लाह गुरबाज तक, इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नज़रें