आईपीएल में इन गेंदबाजों के नाम है सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड, टॉप 5 में तीन भारतीय
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. टूर्नामेंट में जहां जमकर छक्कों-चौकों की बरसात हो रही है तो वहीं गेंदबाजों का जलवा भी कायम है.
Most Dot Balls in IPL:आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. टूर्नामेंट में जहां जमकर छक्कों-चौकों की बरसात हो रही है तो वहीं गेंदबाजों का जलवा भी कायम है. कई मौकों पर देखा गया है कि गेंदबाज विपक्षी टीम को छोटा सा टोटल भी नहीं बनाने देते हैं. पावरप्ले और डेथ ओवर्स में बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने को देखते हैं. वहीं बीच के ओवर्स में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करते हैं. ऐसे में बीच के ओवर्स में डॉट बॉल अधिक होती हैं. इस खबर में हम आपको ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल की हैं.
हरभजन सिंह
इस लिस्ट में पहला नाम हरभजन सिंह का है. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हरभजन के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल करने का रिकॉर्ड है. भज्जी ने अपने आईपीएल करियर में 160 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1268 डॉट गेंद फेंकी हैं. हरभजन सिंह ने आईपीएल में 7.07 की इकॉनमी से 150 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने अपने करियर के ज्यादातर मुकाबले मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं. हालांकि अब वह क्रिकेट से संन्यास लेकर राजनीति में सक्रिय हो गए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में दूसरी सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकी हैं. उन्हें बीते कुछ सालों में इंजरी का सामना करना पड़ा, उनके प्रदर्शन पर भी इसका असर साफ देखने को मिला है. भुवी ने आईपीएल के 132 मुकाबलों में 1267 डॉट गेंद फेंकी हैं. भुवनेश्वर ने आईपीएल में 7.30 की इकॉनमी और 25.26 की औसत से 142 विकेट चटकाए हैं.
रविचंद्रन अश्विन
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं. उन्होंने आईपीएल में 164 मैच खेले हैं और वह 1,265 डॉट गेंद फेंक चुके हैं. अश्विन इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में 27.80 की औसत से 145 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन ने दो सीजन के लिए पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की है. इसके बाद 2020 और 2021 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले.
सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन की गिनती आज दुनिया के महान बॉलर्स में होती है. बल्लेबाजों को आज भी उनकी गेंद समझने में काफी समय लगता है. यही कारण है कि उनके खिलाफ बड़े शॉट लगाना आसान नहीं रहता. नरेन ने आईपीएल इतिहास में अब तक 1,249 डॉट गेंद फेंकी हैं. उन्होंने आईपीएल में 134 मैचों में 143 विकेट लिए हैं. वह कोलकाता नाइटराइडर्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.
लसिथ मलिंगा
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके मलिंगा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल में 1,155 डॉट बॉल फेंकी हैं. मलिंगा ने आईपीएल के 122 मुकाबलों में 7.14 की इकॉनमी और 19.80 के औसत से 170 विकेट अपने नाम किए हैं. वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में 1 बार 5 विकेट और 6 बार चार विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो