आईपीएल में हमेशा से ही बल्लेबाजों का ही बोलबाला देखने को मिलता है. लेकिन इसके बाद भी कई ऐसे गेंदबाज़ हैं, जिनके खिलाफ रन बनाना किसी भी बल्लेबाज़ के आसान नहीं है. तो आइये जानते हैं कि उन गेंदबाजों के बारे में जिनका इकॉनमी सबसे अच्छा है. 


राशिद खान 


अफगानिस्तान के राशिद खान ने अपनी लेग स्पिन से सभी बल्लेबाजों को परेशान किया है. आईपीएल में भी उनके खिलाफ कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाएगा. उन्होंने आईपीएल में 80 मैच में 99 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ 6.34 का रहा है. 


शॉन पोलॉक


साउथ अफ्रीका के इस महान गेंदबाज़ ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. उन्होंने आईपीएल में सिर्फ एक ही सीजन खेला है. इस दौरान उन्होंने 13 मैच खेले थे. इस दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ 6.54 का है.


अनिल कुंबले 


दुनिया के सबसे सफल स्पिनर्स में से एक अनिल कुंबले इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 42 मैच में 45 विकेट लिए है. उनका इकॉनमी 6.57 का रहा है. 


ग्लेन मैक्ग्राथ


इस लिस्ट में एक तेज गेंदबाज़ भी है. ऑस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्राथ ने भी एक सीजन में आईपीएल खेला था. इस दौरान उनका इकॉनोमी सिर्फ 6.61 का रहा था. 


सुनील नरेन


KKR की सफलता में सबसे बड़ा हाथ सुनील नरेन का रहा है. उन्होंने फिरकी से दो बार KKR को आईपीएल में विजेता बनाने में योगदान दिया है. हालांकि उनके एक्शन में कई बार बदलाव हो चुका है. इसके बाद भी नरेन आईपीएल के सबसे इकोनोमिकल गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 139 मैच में 149 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 6.67 का रहा है. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग


Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच