IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन अब अपने आखिरी दौर में है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. जल्द ही प्लेऑफ का गणित स्पष्ट हो जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी को प्लेऑफ का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आईपीएल 2022 में कई बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं तो वहीं कुछ फीके नजर आए हैं. लीग में कई धुरंधर ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. इनमें दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, गुजरात टाइटंस के तूफानी बल्लेबाज राहुल तेवतिया, MI के कीरोन पोलार्ड और CSK के रविंद्र जडेजा शामिल हैं.
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन कुछ फीके नजर आए हैं. उन्होंने 12 मैच की 11 पारियों में 32.67 की औसत और 156.38 के स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. मौजूदा सीजन में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन है. पंत ने आईपीएल 2022 में अब तक 31 चौके और 14 छक्के जड़े हैं.
राहुल तेवतिया
गुजरात टाइटंस के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले राहुल ने इस सीजन कई मुकाबलों में गुजरात को अकेले दम पर जिताया है. उन्होंने आईपीएल 2022 के 12 मैच की 11 पारियों में 35.83 की औसत और 149.30 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं. हालांकि तेवतिया ने इस सीजन एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. नाबाद 43 रन अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर है. पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी दो गेंदों पर 2 छक्के जड़कर तेवतिया ने गुजरात को जीत दिलाई थी.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस साल काफी फीके नजर आए. 1-2 मुकाबलों को छोड़ दें तो उन्होंने इस सीजन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. रोहित ने 12 मैच की 12 पारियों में 18.17 की औसत और 125.28 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. आईपीएल 2022 में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रन है.
कीरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2022 में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 14.40 की औसत, 107.46 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन में कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. इस सीजन अभी तक उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रन है.
रविंद्र जडेजा
इस सीजन जडेजा ने बल्ले और गेंद से निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने 10 मुकाबलों में 19.33 की औसत और 118.36 के स्ट्राइक रेट से मात्र 116 रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले जडेजा ने इस सरीज एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा. मौजूदा सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 26 रन है. वहीं 10 मैच में उन्होंने 7.51 की इकॉनमी से सिर्फ 5 विकेट झटके हैं. हाल ही में चोट के कारण वह आईपीएल 2022 से बाहर हो गए.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: गुजरात टाइटंस के लिए इन पांच खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन, बेहद शानदार हैं आंकड़े