Mots 90s IPL: क्रिकेट के किसी भी फ़ॉर्मेट में कोई भी खिलाड़ी नर्वस नाइंटीज का शिकार नहीं बनाना चाहता है. वहीं, आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में तो कोई भी खिलाड़ी शतक बनाने का मौका नहीं छोड़ना चाहता है. हालांकि इसके बाद भी कई खिलाड़ी  नर्वस नाइंटीज का शिकार हो जाते हैं, तो कई खिलाड़ी ओवर खत्म होने की वजह से अपना शतक नही बना पाते हैं. तो आइये जानते हैं, उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 90s में रन बनाए हैं. 


शिखर धवन - 4 बार


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन मौजूद हैं.  शिखर धवन अभी तक आईपीएल में 4 बार 90s के स्कोर में फंसे हैं. उनकी ये चार 90s की पारियां 2011 से 2021 के बीच में आई हैं. इस चार पारियों में उनका  बेस्ट स्कोर नॉट आउट 97 रहा है. 


केएल राहुल - 5 बार


इस सूची में तीसरे स्थान केएल राहुल हैं. वो अभी तक 5 बार 90s के स्कोर में फंसे हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 98 रन रहा है. इस सीजन में केएल राहुल खनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान हैं. इसके अलावा वो इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. 


डेविड वॉर्नर - 6 बार


इस लिस्ट में पहला नाम हैं डेविड वार्नर का. वो आईपीएल में 6 बार 90s का स्कोर बना चुके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट नॉटआउट  93 रनों का रहा है. डेविड वार्नर इस सीजन में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. 


यह भी पढ़ें..


Watch: सोशल मीडिया पर छाया पुजारा का अपर-कट सिक्स, शाहीन अफरीदी की बाउंसर पर लगाया शॉट


IPL 2022: शिमरोन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स का बायो-बबल छोड़ गुयाना लौटे, फ्रेंचाइजी ने वीडियो पोस्ट के जरिए दी जानकारी