IPL 2022: आईपीएल 2022 से पहले इस बार मेगा ऑक्शन हुआ था. टीमों को सिर्फ चार ही खिलाड़ी रिटेन करने का विकल्प था. जिसके बाद सभी खिलाड़ियों के नाम नीलामी के दौरान आए थे. इस नीलामी के दौरान कई खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिले थे. वहीं, कुछ खिलाड़ी दूसरे राउंड में बिके थे. इनमें से कुछ खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. तो आइये जानते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें नीलामी में पहले खरीदा नहीं गया था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको गलत साबित का दिया है.
डेविड मिलर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में डेविड मिलर ने हार्दिक के साथ मिलकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया था. इस दौरान उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था. इस सीजन में 15 मैचों में 64.14 की औसत से 449 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.19 का रहा है. आप को जानकार हैरानी होगी कि आईपीएल नीलामी में डेविड मिलर को पहले राउंड में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. हालांकि बाद में गुजरात ने उन पर दांव लगाया था.
उमेश यादव
उमेश यादव को भी नीलामी के पहले राउंड में किसी ने भी नहीं खरीदा था. हालांकि बाद KKR ने उन्हें अनसोल्ड प्लेयर्स राउंड में खरीदा था. जिसके बाद उमेश ने सभी को गलत साबित किया है. उन्होंने KKR के लिए पहले ही मैच में मैन ऑफ़ द मैच जीता था. उन्होंने 14 मैच में 16 विकेट हासिल किये हैं.
रिद्धिमान साहा
साहा को भी कोई टीम लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी. इसके बाद गुजरात ने उन्हें खरीदा था. जिसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. वो इस सीजन में 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसके अलावा वो गुजरात को एक तेज शुरुआत दिला रहे हैं.
रजत पाटीदार
रजत पाटीदार ने एलिमेशन मुकाबला में शतक लगाकर सबको प्रभावित किया है. आप को जानकर हैरानी होगी कि वो भी नीलामी के दौरान नहीं बिके थे. हालांकि RCB ने उन्हें चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में रिप्लेस किया था.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा