इंटरनेशनल क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने 1 ओवर में लगाए हैं 6 चौके, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय
इंटरनेशनल क्रिकेट में हर बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी होना चाहता है. इसी को लेकर वो शुरुआत से उन पर अटैक करने की कोशिश करते है.
Batsmen who hit 6 fours in an over: इंटरनेशनल क्रिकेट में हर बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी होना चाहता है. इसी को लेकर वो शुरुआत से उन पर अटैक करने की कोशिश करते है. इसी रणनीति की वजह से ही कुछ बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर की सभी गेंदों पर छक्के भी मारें हैं. इसके अलावा कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक ही ओवर में 6 चौके ही लगाए हैं. तो आइये जानते हैं, उन बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने एक ही ओवर में सभी छह गेंदों को चार रन के लिए सीमा रेखा पार भेजा है.
संदीप पाटिल
संदीप पाटिल ने ओल्ड ट्रेफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 1982 में ये कारनामा किया था. उन्होंने बॉब विलिस के एक ही ओवर 6 चौके मारे थे. इस मैच में उन्होंने 129 रन की पारी खेली थी.
क्रिस गेल
गेल अपनी अटैकिंग बल्लेबाज़ी के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ मैथ्यू होगार्ड के एक ही ओवर की सभी छह गेंदों मारे थे. उनकी बल्लेबाज़ी देख कर फैंस हैरान रह गए थे.
रामनरेश सरवन
रामनरेश सरवन ने ये कारनामा भारत के खिलाफ किया था. उन्होंने 2006 में टेस्ट मैच के दौरान मुनाफ पटेल के एक ओवर में लगातार 6 चौके मारे थे.
सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या अपने काउंटर अटैक के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के दौरे पर जेम्स एंडरसन एक ओवर में लगातार 6 चौके मारे थे.
तिलकरत्ने दिलशान
इसी लिस्ट एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी है. दिलशान ने ये कारनामा 2011 के वर्ल्ड कप में किया था. उन्होंने मिचेल जॉनसन के एक ओवर में सभी छह गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: CSK को DRS न मिलने पर कोच फ्लेमिंग ने जताई नाराजगी, लगाया गंभीर आरोप