IPL 2022: बेस प्राइस पर बिके इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, आंकड़े और कीमत देखकर हो जाएंगे हैरान
IPL 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस पर बिकने वाले कुछ खिलाड़ियों ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है. इनमें उमेश से लेकर राजपक्षे, कुलदीप सेन, आयुष, मोहसिन और मुकेश चौधरी शामिल हैं.
![IPL 2022: बेस प्राइस पर बिके इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, आंकड़े और कीमत देखकर हो जाएंगे हैरान These players sold at base price in IPL 2022 performed brilliantly umesh yadav kuldeep sen mohsin khan IPL 2022: बेस प्राइस पर बिके इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, आंकड़े और कीमत देखकर हो जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/21515cccc8d13c0acae6132892b35d31_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. जल्द ही प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. जल्द ही 2 अन्य टीमें टॉप चार में होंगी. इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने जहां अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है तो वहीं कुछ बड़े खिलाड़ी फीके नजर आए हैं. मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस पर बिकने वाले कुछ खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है. इनमें केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव से लेकर पंजाब के राजपक्षे, राजस्थान के कुलदीप सेन, लखनऊ के आयुष और मोहसिन खान से लेकर चेन्नई के मुकेश चौधरी शामिल हैं.
उमेश यादव
मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमेश यादव को बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. वह केकेआर को पावरप्ले में ही विकेट चटकाकर दे देते हैं. उन्होंने अब तक 12 मुकाबलों में 21.18 की औसत और 7.06 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं. 23/4 इस सीजन अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
भानुका राजपक्षे
मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने भानुका राजपक्षे को बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने अब तक 9 मुकाबलों में 22.89 की औसत और 159.68 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रन है.
कुलदीप सेन
मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने कुलदीप सेन को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने अब तक 7 मुकाबलों में 29.62 की औसत और 9.41 की इकॉनमी से 8 विकेट अपने नाम किए हैं. 20/4 इस सीजन अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
आयुष बदोनी
मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बदोनी को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने अब तक 13 मैच की 11 पारियों में 20.13 की औसत और 123.84 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. इस सीजन अभी तक वह एक अर्धशतक जड़ चुके हैं.
मोहसिन खान
मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खान को 20 लाख रुपये बेस प्राइस पर खरीदा था. उन्होंने अब तक 8 मुकाबलों में 13.23 की औसत और 5.93 की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किए हैं. 16/4 इस सीजन अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
मुकेश चौधरी
मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने चौधरी को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने अब तक 12 मुकाबलों में 23.93 की औसत और 9.22 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं. 46/4 इस सीजन अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)