Players Withdraw from IPL 2022: आईपीएल 2022 का 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन हुआ था. इस दौरान सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीम को मजबूत बनाने का भरसक प्रयास किया. इस बार आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस भी खेलती नजर आईं. मौजूदा सीजन दोनों टीमों में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया. हालांकि आईपीएल शुरू होने से पहले कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने निजी कारणों के चलते आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया. वहीं कुछ शानदार खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम ही नहीं दिया. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है.


जेसन रॉय
आईपीएल 2022 में इंग्लैंड के जेसन रॉय पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. रॉय ने पर्सनल कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2022 से अलग होने का फैसला लिया था. गुजरात टाइटंस ने जेसन रॉय को बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था. बाद में उनकी जगह अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनतुल्लाह गुरबाज को टीम में शामिल किया था.


एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपने हमवतन जेसन रॉय की तरह ही उन्होंने भी अपना नाम वापस ले लिया. उनकी जगह अरोन फिंच को टीम में शामिल किय गया. एलेक्स हेल्स ने पिछले चार महीने बिग बैश और पाकिस्तान सुपर लीग में खेली थी. इस कारण वह लगातार बायो-बबल में रह रहे थे. ऐसे में वह अब और बबल में रहना नहीं चाहते थे.


टूर्नामेंट का हाल
आईपीएल का 15वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट में अब तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. जल्द ही 3 और टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. अंकतालिका में अभी गुजरात पहले, लखनऊ दूसरे, राजस्थान तीसरे, आरसीबी चौथे, दिल्ली पांचवें, हैदराबाद छठे, केकेआर सातवें, पंजाब आठवें, चेन्नई 9वें और मुंबई इंडियंस 10वें स्थान पर है.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे कीरोन पोलार्ड को वेस्टइंडीज दिग्गज ने दी ये सलाह, जानें क्या कहा


IPL 2022: दीपक चाहर से लेकर रविंद्र जडेजा तक, इस सीजन ये खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से हुए बाहर