इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम इस समय अपने ख़राब दौर से गुजर रही है. एशेज में हार और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद जो रूट ने शुक्रवार को इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद अगले कप्तान को लेकर सवालों का सिलसिला शुरू हो गया है.
जो रूट ने जारी किया बयान
रूट ने कहा, कैरेबियाई दौरे से लौटने के बाद मैंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है. यह मेरे करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण निर्णय है, लेकिन अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ इस पर चर्चा की है.
उन्होंने आगे कहा, मुझे अपने देश की कप्तानी करने पर बहुत गर्व है और मैं पिछले पांच वर्षों को बड़े गर्व के साथ देखूंगा. यह काम करने और अंग्रेजी क्रिकेट को शिखर तक पहुंचाने के लिए सम्मान की बात है.
उन्होंने आगे कहा, मैंने अपने देश का नेतृत्व करना पसंद किया है, लेकिन हाल ही में घर पर आते ही इसने मुझ पर और मेरे खेल पर प्रभाव डाला है.
रूट ने कहा, मैं इस अवसर पर अपने परिवार, कैरी, अल्फ्रेड और बेला को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया है और पूरे समय प्यार और समर्थन के अविश्वसनीय स्तंभ रहे हैं. सभी खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ जिन्होंने मेरे कार्यकाल दौरान मेरी मदद की है. इस यात्रा में उनके साथ रहना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है.
उन्होंने आगे बताया, मैं इंग्लैंड के सभी समर्थकों को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हम भाग्यशाली हैं कि दुनिया में सबसे अच्छे प्रशंसक हैं और जहां भी हम खेलते हैं. वह हमारा आत्मविश्वास बढ़ाते हैं.
ये खिलाड़ी बन सकता है अगला कप्तान
वर्तमान में बेन स्टोक्स टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बेन स्टोक्स अगले कप्तान बन सकते हैं. कई दिग्गज खिलाड़ी उनके कप्तान बनाए जाने का समर्थन भी कर चुके हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली है. इसके अलावा अपने खेल में सुधार के लिए वो इस समय काउंटी में खेल रहे हैं.
बता दें कि चोट के बाद भी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी करना जारी रखा था. जिस वजह से उनकी चोट बढ़ गई थी. हालांकि रिपोर्ट्स में इस चोट को इतना गंभीर नहीं बतया गया है.
अगर करियर की बात करें तो बेन स्टोक्स 79 टेस्ट मैच में 35.9 की औसत से 5061 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 शतक और एक दोहरा शतक भी लगाया है. गेंदबाजी में उन्होंने 174 विकेट हासिल किये हैं.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें..